Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली 2 के बाद तैयार हो जाइए डायरेक्टर राजामौली के इस करिश्मे के लिए

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Fri, 10 Feb 2017 08:09 AM (IST)

    अगर इन टॉप स्टारकास्ट के साथ यह फ़िल्म बनी तो यह निश्चित ही बॉलीवुड के इतिहास की सबसे महंगी फ़िल्म होगी।

    बाहुबली 2 के बाद तैयार हो जाइए डायरेक्टर राजामौली के इस करिश्मे के लिए

    मुंबई। 'बाहुबली द बिगनिंग' एक ऐसी हिट फ़िल्म साबित हुई जिसका नाम और संवाद लोगों के जुबान पर चढ़ गया। अब इस फ़िल्म का सिक्वल भी रिलीज़ को तैयार है। ख़बर है कि 'बाहुबली' 2 के फिल्मकार एस.एस राजामौली अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के लिए काम शुरू कर चुके हैं और वो रजनीकांत, आमिर ख़ान और मोहनलाल जैसे सुपरस्टार्स से इस फ़िल्म को लेकर बात भी करने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि 'दंगल' के प्रमोशन के दौरान आमिर ख़ान ने साफ़ कहा था कि उन्हें राजामौली का काम काफी पसंद है और अगर वो महाभारत पर कोई फ़िल्म बनाएं तो वो उसका हिस्सा भी बनना चाहेंगे। हमने आपको बताया था कि राजामौली एक ऐसी भव्य फ़िल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ सकते हैं। राजामौली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म तीन पार्ट में रिलीज़ होगी और इसे बनने में 4 - 5 साल का समय लग जाएगा। फ़िल्म का बजट भी 500 करोड़ माना जा रहा है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस फ़िल्म के लिए फ़ाइनल स्टार कास्ट क्या होती है!

    मिलिए बॉलीवुड के 5 सुपरस्टार बाप-बेटों से, देखें तस्वीरें

    अगर सब कुछ वैसा ही रहा जैसा राजामौली चाह रहे हैं तो यह फ़िल्म अपनी तरह की पहली फ़िल्म होगी जहां इंडस्ट्री के सभी टॉप स्टार्स लीड रोल में होंगे और यह किसी करिश्मे से कम नहीं होगा। वैसे भी 'महाभारत' की कहानी में एक सिनेमा और अभिनय की दृष्टि से हर एक्टर के लिए एक विराट संभावना है।