Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पद्मावती' की 'मोहब्बत' पाने के लिए क्या नहीं कर रहे रणवीर सिंह! देखें तस्वीर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 04:23 PM (IST)

    इस फ़िल्म में रणवीर को टक्कर देने के लिए शाहिद कपूर खड़े होंगे, जो ख़ुद अच्छी फिज़ीक और एक्टिंग स्किल्स के जाने जाते हैं।

    मुंबई। रणवीर सिंह बॉलीवुड में एक वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर अपनी पहचान क़ायम कर रहे हैं। 'बेफ़िक्रे' में वो पेरिस जैसे मॉडर्न शहर में रोमांस कर रहे हैं, तो 'पद्मावती' के ज़रिए कई सदी पीछे जाकर मोहब्बत करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेफ़िक्रे बनकर रोमांस करना आसान है, लेकिन पद्मावती की मोहब्बत के लिए रणवीर को फ़िल्म में ही नहीं, रियल लाइफ़ में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। 'पद्मावती' में रणवीर खिलजी वंश के शासक अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नज़र आएंगे। इस किरदार को करने के लिए रणवीर अपनी फिज़ीक पर काफी मेहनत कर रहे हैं। रणवीर के ट्रेनर स्टीवंस लॉयड ने उनकी ताज़ा तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसे देखकर आप समझ जाएंगे कि अलाउद्दीन खिलजी बनने के लिए रणवीर कड़ी ट्रेनिंग से गुज़र रहे हैं। वैसे स्टीवंस की देख-रेख में उन्होंने 'बेफ़िक्रे' के लिए भी अपनी बॉडी पर काम किया है।

    पहला सोमवार शिवाय के नाम, कलेक्शंस में 80 फ़िसदी का उछाल

    @ranveersingh finishing off his workout with Renegade Dumbbell Rows with a twist 💪🏼💀 #mondaymotivation #grinding - #beastmode #ranveersingh #bollywood #lloydstevens #india #mumbai #london #gym #fitness #fitnesslifestyle #muscle #sixpack #abs #fit #fitfam #fitnessmotivation #health #menshealth #wellness #doyouevenlift #nutrition #onlinecoaching #positivevibes

    A photo posted by Lloyd Stevens (@stevenslloyd) on

    वैसे भी इस फ़िल्म में रणवीर को टक्कर देने के लिए शाहिद कपूर खड़े होंगे, जो ख़ुद अच्छी फिज़ीक और एक्टिंग स्किल्स के जाने जाते हैं। शाहिद फ़िल्म में रावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जो रानी पद्मावती के शौहर हैं। संजय लीला भंसाली निर्देशित 'पद्मावती' में दीपिका पादुोण टाइटल रोल में हैं। रणवीर 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।