Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, अक्षय की 'रुस्तम' का प्रमोशन करते रणबीर का निराला अंदाज

    रणवीर सिंह इन दिनों अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'रुस्तम' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। उनका ये मजेदार वीडियो देख आपकी छूट जाएगी हंसी।

    By Suchi SinhaEdited By: Updated: Thu, 04 Aug 2016 11:42 AM (IST)

    नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' के रिलीज में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। अक्षय जितना अपनी फिल्म को लेकर उत्साहित हैं, उसे कहीं ज्यादा बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी फिल्म के लिए बेताबी देखी जा रही है । सलमान खान हाल ही में फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए तो लो अब रणवीर सिंह भी एकदम निराले अंदाज में रुस्तम का प्रमोशन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड सेलेब्रटी ने अक्षय कुमार के साथ शेयर की बचपन की तस्वीर, और कहा...

    रणवीर ने पहले अक्षय के साथ अपनी एक बहुत पुरानी फोटो शेयर की थी, जिसमें वो बेहद कम उम्र के लग रहे थे। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिख रखा था,'PRICELESS Throw back !!! My Fanboy moment with the One & Only akshay kumar! 9 Days To Rustom (Watch this space!)'। अब उन्होंने अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नेवी ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं और बंदूक की नोंक पर दुश्मनो को चुनौती दे रहे हैं।

    Chumma to You @akshaykumar !!! 😘🐍 ‪#‎9DaysToRustom‬

    A video posted by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

    'रुस्तम' के सपोर्ट में खुलकर आए सलमान खान, शेयर किया वीडियो

    'रुस्तम' के साथ ही रितिक रौशन की फिल्म 'मोहनजो दारो' भी रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर अक्षय और रितिक दो दुरंदरों की भिड़ंत काफी दिलचस्प होगी। गौरतलब है कि 'रुस्तम' एक भारतीय नौसेना अधिकारी कमांडर के.एम नानावती की असल जिंदगी पर आधारित है। टीनू सुरेश देसाई निर्देशित इस फिल्म में अक्षय के साथ इलियाना डिक्रूज रोमांस करती नजर आएंगी।