Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'रुस्तम' के सपोर्ट में खुलकर आए सलमान खान, शेयर किया वीडियो

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2016 11:39 AM (IST)

    रितिक की फिल्म मोहेंजो-दारो के प्रमोशन में भले ही कोई सुपर स्टार आगे ना आया हो, लेकिन अक्षय कह चुके हैं, कि दोनों फिल्मों की रिलीज के बाद वो रितिक के ...और पढ़ें

    मुंबई। 12 अगस्त को एक बहुत बड़ी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर होने वाली है। अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' रितिक रोशन की 'मोहेंजो-दारो' से टकराने वाली है। मगर, प्रमोशन की लड़ाई में अक्षय कुमार का पलड़ा भारी लगता है, क्योंकि 'रुस्तम' को मिल गया है बॉलीवुड के सुल्तान का साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, सलमान खान ने 'रुस्तम' की सिफारिश अपने फैंस से करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फैंस से अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' देखने जाने की अपील कर रहे हैं। वैसे सलमान अपनी फिल्म 'सुल्तान' के प्रमोशंस के दौरान भी 'रुस्तम' की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने ये भी कहा था, कि बॉक्स ऑफिस का असली सुल्तान अक्षय कुमार हैं। सलमान इस वक्त 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग कर रहे हैं, और ये वीडियो उन्होंने शूटिंग से फुर्सत निकालकर शूट किया है।

    इसे भी पढ़ें: ढिशूम के लिए वरूण ने रोहित को बोला- थैंक यू भैया! शेयर की बचपन की तस्वीर

    रितिक की फिल्म 'मोहेंजो-दारो' के प्रमोशन में भले ही कोई सुपर स्टार आगे ना आया हो, लेकिन अक्षय कह चुके हैं, कि दोनों फिल्मों की रिलीज के बाद वो रितिक के साथ पार्टी करेंगे।

    इसे भी पढ़ें: मोहेंजो-दारो से टक्कर पर रुस्तम की लीडिंग लेडी इलियाना ने कही ये बड़ी बात