Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शो में दिखेगी रणवीर सिंह और रणबीर कपूर की बांडिंग!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2016 11:13 AM (IST)

    आख़िर उन्हें भी तो इस बात में दिलचस्पी होगी कि शो में करण की कॉफी के नशे में ये दोनों उनके साथ गुज़ारे गए लम्हों के बारे में क्या-क्या बोलते हैं।

    मुंबई। रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को साथ देखने की तमन्ना अगर आपके दिल में है तो जल्द ये पूरी होने वाली है। दीपिका पादुकोण के ये दोनों आशिक़ अब करण के साथ लेंगे कॉफी की चुस्कियां और खोलेंगे दीपिका के साथ अपनी मोहब्बत के राज़।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण के शो कॉफी विद करण में इन दोनों एक्टर्स को मेहमान बनता देख यही कहा जाएगा कि जो कोई नहीं कर सकता, वह करण जौहर कर दिखाते हैं। रणवीर और रणबीर का साथ आना सिर्फ़ दर्शकों के लिए ही नहीं, बल्कि दीपिका पादुकोण के लिए भी अहम घटना है। आख़िर उन्हें भी तो इस बात में दिलचस्पी होगी कि शो में करण की कॉफी के नशे में ये दोनों उनके साथ गुज़ारे गए लम्हों के बारे में क्या-क्या बोलते हैं। दीपिका की रणबीर की एक्स हैं, तो रणवीर की प्रेजेंट गर्लफ्रेंड।

    भूमि पेडनेकर हो गई हैं इतनी हॉट, देखते ही हो जाएगा प्यार!

    वैसे करण इस सीज़न में सभी ऐसे सेलिब्रटीज़ की जोड़ियां बना रहे हैं, जिनके साथ आने की उम्मीद किसी को नहीं होगी। पहले एपिसोड में शाहरुख़ खान और आलिया भट्ट साथ आये और इस एपिसोड को काफी पसन्द भी किया गया। अर्जुन कपूर और वरूण धवन भी करण की कॉफी का लुत्फ़ उठा चुके हैं। इस शो में दोनों के आने के बाद खुलासा हुआ कि ये बचपन के दोस्त हैं।

    सुजॉय घोष की इस कहानी में शामिल होंगे ऐश्वर्या राय और सैफ़ अली ख़ान

    इन सभी में रणवीर और रणबीर को साथ देखना वाकई दिलचस्प होगा। वैसे भी दोनों यंग स्टार्स रियल और रील लाइफ़ में दीपिका के काफी क़रीब रह चुके हैं। ख़बर है कि इस ख़ास एपिसोड की शूटिंग आने वाले मंगलवार को होने वाली है।