Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pics: भूमि पेडनेकर हो गई हैं इतनी हॉट, देखते ही जाएगा प्यार!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 06:07 PM (IST)

    भूमि ने अपनी डेब्यू फ़िल्म के लिए 12 किग्रा वज़न बढ़ाया था। ऐसे किरदार से डेब्यू करना उनके लिए बड़ा रिस्क था, लेकिन उन्होंने इस रिस्क को उठाने की हिम्मत दिखाई और नतीजा सामने है।

    मुंबई। 'दम लगा के हइशा' की भूमि पेडनेकर तो याद होंगी। ओवरवेट भूमि किसी भी एंगल से हिंदी सिनेमा की हीरोइन नज़र नहीं आती थीं। भूमि की एक्टिंग को तो लोगों ने ख़ूब पसंद किया था, लेकिन उनकी फिगर देखकर लोगों को लगा कि इस फ़िल्म के बाद उनका बॉलीवुड करियर उनके शरीर के बोझ तले दबकर रह जाएगा, लेकिन भूमि के लेटेस्ट फोटो देखकर आंखों पर यक़ीन करना मुश्किल हो जाएगा, कि ये वही भूमि हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दम लगा के हइशा' में भूमि की ओवरवेट फिज़ीक उनके किरदार की मजबूरी थी, मगर इस फ़िल्म के बाद उन्होंने अपने वज़न को काफी कम किया था। मगर, अब तो भूमि इस कदर शेप में आ गई हैं, कि हॉट दिखने लगी हैं।

    अमेरिका के नए प्रेसीडेंट की बीवी पर रामू ने किया सेक्सिस्ट कमेंट

    @psbhumi @muskaan.goswami @yrf @flaviagiumua @joseherreramakeup @yashrajfilmstalent

    A photo posted by Rahul Jhangiani (@rahuljhangiani) on

    भूमि ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फोटोशूट की ताज़ा तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें उनका हॉट एंड फिट अंदाज़ देखने को मिल रहा है। ये फोटोशूट राहुल झंगियानी ने किया है।

    प्रियंका चोपड़ा का प्रिंस हैरी से ये कनेक्शन जानकर दंग रह जाएंगे!

    📸 by @rahuljhangiani ,styled by @muskaan.goswami ,hair and makeup @joseherreramakeup @flaviaguimua #toabh 🙏🏻❤️😘😍👯 #tooglamtogiveadamn #rahuljhangianiphotography #poserforlife #mood😎

    A photo posted by Bhumi Pednekar (@psbhumi) on

    भूमि इस वक़्त अक्षय कुमार के साथ 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' की शूटिंग कर रही हैं, जो मथुरा में चल रही है। इस सेटायर फ़िल्म में भूमि अक्षय की पत्नी के रोल में हैं।

    सुजॉय घोष की इस कहानी में शामिल होंगे ऐश्वर्या राय और सैफ़ अली ख़ान

    📸 by @rahuljhangiani ,styled by @muskaan.goswami ,hair and makeup @joseherreramakeup @flaviaguimua #toabh 🙏🏻❤️😘😍👯 #tooglamtogiveadamn #rahuljhangianiphotography #poserforlife #mood😎

    A photo posted by Bhumi Pednekar (@psbhumi) on

    इसके अलावा वो यशराज बैनर की फ़िल्म 'मनमर्ज़ियां' में भी फ़ीमेल लीड रोल में हैं, जिसमें उनके साथ अायुष्मान खुराना हैं। आयुष्मान के साथ ही भूमि ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

    जॉन अब्राहम के पाप के कृष्णा ने उड़ाया मज़ाक़, जॉन ने किया शो से वॉक आउट

    ❤️ 📸 by @rahuljhangiani ,styled by @muskaan.goswami ,hair and makeup @joseherreramakeup #toabh 🙏🏻❤️😘😍👯 #tooglamtogiveadamn #rahuljhangianiphotography #poserforlife #mood😎

    A photo posted by Bhumi Pednekar (@psbhumi) on

    भूमि ने अपनी डेब्यू फ़िल्म के लिए 12 किग्रा वज़न बढ़ाया था। ऐसे किरदार से डेब्यू करना उनके लिए बड़ा रिस्क था, लेकिन उन्होंने इस रिस्क को उठाने की हिम्मत दिखाई और नतीजा सामने है। इसमें कोई शक़ नहीं, कि इस शानदार फिगर और लुक्स के साथ भूमि के स्टारडम का वज़न भी बढ़ने वाला है।

    सलमान ख़ान से ब्रांड छीनने के लिए रणवीर सिंह ने इतनी कम कर दी फ़ीस

    Just couldn't wait.. 📸 by @rahuljhangiani ,styled by @muskaan.goswami ,hair and makeup @joseherreramakeup #toabh 🙏🏻❤️😘😍👯 #tooglamtogiveadamn #rahuljhangianiphotography #poserforlife #mood😎

    A photo posted by Bhumi Pednekar (@psbhumi) on