Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रणदीप हुडा ने शेयर की अपनी ड्रीमगर्ल की फोटो, देखिए कितनी खूबसूरत हैं

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2016 11:51 AM (IST)

    रणदीप हुडा ने इंटास्ग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी ड्रीमगर्ल के साथ नजर आ रहे हैं।

    नई दिल्ली। 'सरबजीत' बेशक उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं दे पाई, लेकिन फिल्म में रणदीप हुडा के अभिनय की काफी चर्चा हे रही है। दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स और अमिताभ बच्चन भी उनके अभिनय के मुरीद हो गए हैं। अपनी इस सफलता के बाद रणदीप ने अपनी ड्रीमगर्ल के राज से भी पर्दा उठा दिया है। जी हां इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनकी ड्रीमगर्ल भी नजर आ रही है। तो आप भी मिल लीजिए रणदीप की इस ड्रीमगर्ल से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में देखें कैसे मीडिया ने कट्रीना के साथ की बदसलूकी

    For those wondering about my #dreamgirl .. She is the new addition to my stables .. My first mare (female).. 😘😘 Gurgaon Polo & Equestrian Club

    A photo posted by Randeep Hooda (@randeephooda) on

    इस फोटो को देखकर हमारी तरह आप भी चौंक गए होंगे। दरअसल, रणदीप ने अपनी घोड़ी के साथ ये फोटो शेयर की है, जिसे वो अपनी ड्रीमगर्ल बता रहे हैं। अब रणदीप की इस पसंद को हम भला कैसे इग्नोर कर सकते हैं। बता दें कि रणदीप को घोड़ों का बहुत शौक है और पहली बार वह अपने अस्तबल में किसी घोड़ी को लेकर आए हैं।

    बाप रे! पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में ये क्या बोल गए नसीरुद्दीन शाह

    आपको बता दें कि रणदीप को अपनी फिल्म 'सरबजीत' से काफी उम्मीद थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन नहीं कर पाई, हालांकि वो फिर भी इसके प्रर्दशन से संतुष्ट हैं। जल्द ही रणदीप, सलमान खान के साथ फिल्म 'सुल्तान' में उनके ट्रेनर की भूमिका में नजर आएंगे।