Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वीडियो में देखें कैसे मीडिया ने कट्रीना के साथ की बदसलूकी

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2016 10:11 AM (IST)

    मुंबई एयपोर्ट पर अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग खत्म कर पहुंची कट्रीना कैफ से कुछ पत्रकारो ने बदसलूकी कर दी, जिसका वीडियो बॉलीवुड हंगामा ने शेयर किया है।

    नई दिल्ली। कट्रीना कैफ मीडिया के हर सवालों का जबाव शालीनता से देती आईं हैं, चाहे सवाल उनके प्रोफेशल लाइफ से हो या फिर पर्सनल। कट्रीना ने कभी भी मीडिया का विरोध नहीं किया, लेकिन हाल ही में मोरक्को से अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग खत्म कर जब वो मुंबई एयपोर्ट पहुंचीं, तो मीडिया ने उनके साथ बदसलूकी की, जिससे कट्रीना का भी गुस्सा निकल गया। 'बॉलीवुड हंगामा' ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या! पीएम नरेंंद्र मोदी के बारे में ये क्या बोल गए नसीरूद्दीन शाह

    दरअसल कट्रीना जब एयपोर्ट पर पहुंचीं तो वो अकेली थीं, उनके साथ उनका कोई बॉडीगार्ड मौजूद नहीं था। उनके ड्राइवर ने मीडिया को रोकने की काफी कोशिश की, ड्राइवर की मीडिया वालों से धक्कामुक्की भी हुई। बचते-बचाते कट्रीना अपनी कार तक पहुंचीं। मीडिया की बदसलूकी यहां तक ही नहीं खत्म हुई। इस भीड़ से किसी जर्नलिस्ट ने चिल्लाते हुए कहा 'जब बात नहीं करनी थी तो बुलाया क्यों'? फिर क्या था गुस्से में तमतमाई कट्रीना ने भी जबाव में कहा 'मैंने नहीं बुलाया था'।

    अमिताभ बच्चन पर पूछे गए सवाल पर ऐश्वर्या से ये उम्मीद ना थी!

    आपको बता दें कि कट्रीना ने हाल ही में अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग खत्म की है इस फिल्म में उनके साथ उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर हैं। अनुराग बासु निर्देशित यह फिल्म 3 जून को रिलीज हो रही है।