देखें, फिल्म 'मैं और चार्ल्स' का बोल्ड ट्रेलर रिलीज
'मैं हमेशा सही समय पर सही जगह पर था। हमेशा मौके का फायदा उठाने की तलाश में था।' इस दमदार लाइन से शुरुआत होती है रणदीप हुडा और रिचा चड्ढा की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'मैं और चार्ल्स' के ट्रेलर की, जो कि लॉन्च हो चुका है।

नई दिल्ली। 'मैं हमेशा सही समय पर सही जगह पर था। हमेशा मौके का फायदा उठाने की तलाश में था।' इस दमदार लाइन से शुरुआत होती है रणदीप हुडा और रिचा चड्ढा की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'मैं और चार्ल्स' के ट्रेलर की, जो कि लॉन्च हो चुका है।
दीपिका ने सबके सामने एक्स बॉयफ्रेंड को बोल डाला 'भाई'
यह पूरी फिल्म 70-80 के दशक में कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज की रोमांच और रहस्य से भरी जिंदगी पर आधारित है, जिसने अपराध की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। यह काफी बोल्ड फिल्म है, जिसकी झलक ट्रेलर में भी साफ देखने को मिल रही है। हाल ही में फिल्म 'मसान' में अपना बोल्ड अंदाज दिखा चुकीं रिचा चड्ढा इस फिल्म में भी अपने अभिनय और सवांद अदायगी से दर्शकों को चौंकाने वाली हैं। ये रहा ट्रेलर।
![]()

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।