दीपिका ने सबके सामने एक्स-बॉयफ्रेंड को बोल डाला 'भाई'
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के पास्ट रिलेशनशिप से तो सभी वाकिफ हैं। मगर दोनों सब कुछ भुलाकर दोबारा एक अच्छे दोस्त की तरह साथ काम करने को तैयार हैं ...और पढ़ें

नई दिल्ली। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के पास्ट रिलेशनशिप से तो सभी वाकिफ हैं। मगर दोनों सब कुछ भुलाकर दोबारा एक अच्छे दोस्त की तरह साथ काम करने को तैयार हैं। बहुत जल्द ही उनकी फिल्म 'तमाशा' रिलीज भी होने वाली है। मगर हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दीपिका ने रणबीर को 'ब्रो' कहकर सभी को हैरान कर दिया।
सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सुरेश रैना की है ये ख्वाहिश
जी हां, दरअसल हुआ यूं कि रणबीर और दीपिका बहुत ही मस्ती भरे अंदाज में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान ही किसी ने वॉट्सएप और दूसरे सोशल साइट्स के मैसेजेज को 90 दिन से पहले डिलीट न करने के सरकार के प्रस्ताव पर सवाल पूछ लिया। इस पर रणबीर ने जो जवाब दिया, उससे कोई इंप्रेस हो या ना हो दीपिका को उनका जवाब जरूर भा गया।
सनी लियोन को 'हॉट' लगते हैं आमिर, ऐसे किया प्यार का इजहार
रणबीर ने जवाब दिया, 'सबसे पहले डर्टी मैसेजेज भेजना बंद करें। अगर आपके बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड हैं तो किसी अजनबी को फ्लर्ट वाले मैसेजेज न करें, वरना फंस जाएंगे।' रणबीर के इस जवाब से दीपिका इतनी इंप्रेस हो गईं कि उन्होंने उनका कंधा थपथपाते हुए कह डाला, 'वॉट एन आंसर ब्रो'। अब दीपिका के ये कहते ही वहां मौजूद सभी हंस पड़े। अब दीपिका की जबान फिसल गई या रणबीर के साथ उनका ये बात करने का अंदाज था ये तो वही जानें। खैर, बता दें कि इम्तियाज अली निर्देशित दोनों की फिल्म 'तमाशा' 27 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।