Exclusive: रणबीर कपूर को पहले अवॉर्ड दिया गया और फिर छीन भी लिया!
रणबीर कपूर को किसी अवॉर्ड समारोह में देखकर ये क़यास तेज हो जाते हैं कि उन्हें इस बार पॉप्यूलर च्वाइस केटेगरी में अवॉर्ड हासिल हो सकते हैं।
मुंबई। ज़रा सोचिए किसी एक्टर का हाले-दिल उस वक़्त क्या होगा, जब उसे अवॉर्ड दिया जाए और फिर कुछ देर बाद छीन भी लिया जाए। रणबीर कपूर के कुछ ऐसी ही ट्रेजडी हो गई है, जिसे जानकर कोई भी यही कहेगा- ये अवॉर्ड है मुश्किल।
साल 2016 में रणबीर कपूर की फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल क़ामयाब रही है। फ़िल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। पिछले कुछ अर्से से बॉक्स ऑफ़िस पर रणबीर की हालत काफी ख़राब रही है। बैक-टू-बैक उनकी चार फ़िल्में बेशरम, बॉम्बे वेल्वेट, रॉय और तमाशा फ़्लॉप रही हैं। ज़ाहिर है इतनी असफलता के बाद किसी भी एक्टर का कांफिडेंस हिल जाएगा। ऐसे में ऐ दिल है मुश्किल की सक्सेस ने रणबीर के खोए हुए आत्मविश्वास को लौटाया है। इस नाक़ामयाबी का सिला ये रहा कि उन्हें 'रॉकस्टार' और 'बर्फी' के बाद किसी भी फ़िल्म के लिए अवार्ड्स नहीं मिले, लेकिन चूंकि इस बार उनकी फ़िल्म क़ामयाब हो गई है, इसलिए अवॉर्ड के गलियारों में इस बात को लेकर काफी चर्चा है कि उन्हें अवॉर्ड मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें- प्रियंका जग्गा के बेघर होने की ये है असली वजह, तभी फूटा सलमान का गुस्सा!
रणबीर कपूर को किसी अवॉर्ड समारोह में देखकर ये क़यास तेज हो जाते हैं कि उन्हें इस बार पॉप्यूलर च्वाइस केटेगरी में अवॉर्ड हासिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक़, हाल ही में हुए स्टारडस्ट अवार्ड के दौरान जब रणबीर की एंट्री हुई और स्टेज पर उनका नाम अवॉर्ड देने के लिए पुकारा जाना था। उस वक़्त बैकस्टेज खड़े कई स्टार्स की आपस में कानाफूसी शुरू हो गई कि क्या रणबीर कपूर को अवार्ड मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें- पूजा भट्ट को खलती है बच्चों की कमा, फिर ये सोच हो जाती है घुआं!
अचानक किसी के मुंह से निकली ये बात आग की तरह फैल गई। फिर आपस में ही सभी इस बात को लेकर कानाफूसी करने लगे कि क्या वाकई रणबीर को अवार्ड मिला है? वहां मौजूद सूत्र ने बताया कि एक एक्ट्रेस कह रही थी- ओएमजी, रणबीर इज़ द विनर। हालांकि बाद में सभी को जब यह जानकारी मिली कि दरअसल रणबीर को अवॉर्ड लेने के लिए नहीं, देने के लिए बुलाया जा रहा था। तो सभी ने खिल्ली उड़ाना बंद भी कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।