Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका जग्गा के बेघर होने की ये है असली वजह, तभी फूटा सलमान का गुस्सा!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 01:32 PM (IST)

    सलमान ने उन्हें ना सिर्फ़ घर से बाहर जाने को कहा, बल्कि कलर्स टीम को यह हिदायत भी दी, कि वो किसी भी हाल में अब प्रियंका को इस पूरे सेशन में घर के अंदर लेने की कोशिश ना करें।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। जब से सलमान ख़ान ने प्रियंका जग्गा को 'बिग बॉस' के घर से बाहर का रास्ता दिखाया है, इस सरप्राइज़िंग इविक्शन को लेकर तमाम ख़बरें आ रही हैं। बेघर होने के बाद प्रियंका और उनके भाई समीर जग्गा सोशल मीडिया में शो और सलमान के बारे में काफी कुछ लिख चुके हैं और इसी क्रम में समीर ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिससे प्रियंका के बिग बॉस के बाहर होने के सही कारण का पता चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एक नयी जानकारी के अनुसार पता चला है कि प्रियंका जग्गा को घर से बाहर करने की बड़ी वजह यह थी कि वह प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने यह बात बिग बॉस के टीम को नहीं बताई थी। उनके भाई ने इस ख़बर को लेकर काफी शोर मचाया है। उन्होंने बिग बॉस के स्क्रिप्टेड होने की भी बात की है, लेकिन प्रियंका के शो से बाहर जाने की मुख्य वजह अब सामने आ रही है कि वो प्रेग्नेंट थीं और रूल के अनुसार शो में इस तरह कोई प्रतिभागी बना नहीं रह सकता है। इस बात से बिग बॉस के मेकर्स और सलमान दोनों ही अनजान थे। ज़ाहिर है कि सलमान के गुस्से की वजह भी यही थी, क्योंकि प्रियंका को अगर पता था कि वो वो प्रेग्नेंट हैं, तो शो में दोबारा आना ही नहीं चाहिए था। वीकेंड का वार में शनिवार को प्रियंका को सलमान ने कहा भी था कि सीक्रेट रूम से उन्हें घर में आने के लिए इंकार करने का पूरा मौक़ा था। हालांकि शो में सलमान ने जग्गा की प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ कमेंट नहीं किया था।

    इसे भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा ने बेघर प्रियंका जग्गा का उड़ाया मज़ाक़

    साथ ही प्रियंका का व्यवहार घर वालों के साथ काफी ख़राब हो गया था इसलिए सलमान ने उन्हें ना सिर्फ़ घर से बाहर जाने को कहा, बल्कि कलर्स टीम को यह हिदायत भी दी, कि वो किसी भी हाल में अब प्रियंका को इस पूरे सेशन में घर के अंदर लेने की कोशिश ना करें। प्रियंका के भाई ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस बारे में संकेत दिए हैं कि उनकी बहन प्रेग्नेंट हैं, लेकिन उन्होंने बाद में वह ट्वीट डिलीट कर दिया।

    comedy show banner