आखिरकार रणबीर कपूर ने बता दिया, कब रिलीज होगी 'जग्गा जासूस'!
रणबीर कपूर की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म जग्गा जासूस पिछले तीन सालों से बन रही है। कहा जा रहा है, कि कटरीना कैफ की बेरुखी के चलते फिल्म डिले हुई है।
मुंबई। रणबीर कपूर की फिल्म 'जग्गा जासूस' का इंतजार करते-करते अगर आप थक गए हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज हो रही है, और इसका खुलासा खुद रणबीर ने किया है।
'जग्गा जासूस' रणबीर की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है, जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ फीमेल लीड रोल उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग जब शुरू हुई थी, तो रणबीर और कैट का रोमांस पीक पर था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों अलग हो चुके हैं। इसलिए सुनने में ये आ रहा है, कि ब्रेकअप की वजह से 'जग्गा जासूस' की शूटिंग में कटरीना दिलचस्पी नहीं ले रही हैं, जिसके चलते फिल्म डिले हो रही है। हालांकि रणबीर के हिसाब से देरी की वजह कुछ और है।
इसे भी पढ़ें: अब अजय देवगन और रणदीप हुड्डा के बीच शुरू हुआ 'बैटल ऑफ सारागढ़ी'
इस बारे में पूछने पर रणबीर ने कहा- "मुझे लगता है, कि फिल्म बनाने में समय लगता है। हम फिल्म ऐसे नहीं बनाते कि अभी एक्टर के पास चार महीने हैं, उसी में खत्म कर लो। हम एक बेहतरीन फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं। जब दर्शक देखेंगे, तो उन्हें फिल्म पसंद आएगी।"
इसे भी पढ़ें: सलमान जैकलिन की बातचीत जैकलिन के लिए बन गई मुसीबत
रिलीज के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा- "फिल्म अगले साल अप्रैल के महीने में रिलीज होगी क्योंकि 'ऐ दिल है मुश्किल' अभी दीवाली पर रिलीज हो रही है। जाहिर है, कि एक एक्टर की दो फिल्में इतनी जल्दी नहीं आ सकतीं, तो अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी।"
रणबीर की बातों से साफ जाहिर है, कि 'जग्गा जासूस' के लिए तकरीबन नौ महीने और इंतजार करना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।