Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान-दीपिका की लंबी बातचीत जैकलिन के लिए बन गई मुसीबत

    सलमान खान और दीपिका पादुकोण के बीच इन दिनों काफी बातचीत देखने को मिल रही है। इनकी बातचीत हाल ही में जैकलिन फर्नांडिस के लिए परेशान की सबब बन गई।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 01 Aug 2016 10:23 AM (IST)

    मुंबई (मिड-डे)। आप सोच रहे होंगे कि सलमान खान और दीपिका पादुकोण की बातचीत आखिर जैकलिन फर्नांडिस के लिए कैसे मुसीबत का सबब बन गई। वैसे बता दें कि इन दिनों सलमान और दीपिका के बीच काफी अच्छी बन रही है। सुनने में तो यह भी आया है कि कबीर खान की अगली फिल्म में सलमान के अपोजिट दीपिका नजर आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हाल ही में सलमान खान और जैकलिन फर्नांडिस मुंबई के एक स्टूडियो में विज्ञापन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। सलमान को जब पता चला कि दीपिका भी इसी स्टूडियो में शूटिंग कर रही है, तो वह उनसे मिलने के लिए पहुंच गए। अब सलमान और दीपिका के बीच की बातचीत दो घंटों तक चलती रही। इस दौरान दीपिका और सलमान की शूटिंग रुकी रही।

    सोनाक्षी सिन्हा कथित ब्वॉयफ्रेंड बंटी के साथ फिर पकड़ी गईं, ये रहा सबूत..!

    सलमान लगभग दो घंटे बाद जैकलिन के साथ विज्ञापन फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे। जैकलिन को इस शूट के बाद डांस शो 'झलक दिखला जा 9' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचना था। लेकिन शूटिंग दो घंटे देरी से शुरू हुई थी, इसलिए जैकलिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो घंटे की देरी से पहुंची, जहां उन्हें गुस्साए मीडिया के लोगों का सामना करना पड़ा। बता दें कि 'झलक दिखला जा' में जैकलिन फर्नांडिस जज की भूमिका निभा रही हैं।

    सूत्र ने बताया कि सलमान और दीपिका के बीच दोस्ती नहीं है। लेकिन हाल ही में सलमान जब एक सोशल इवेंट में दीपिका से मिले, तो इनके बीच काफी बातचीत हुई। इसके बाद से दीपिका और सलमान के बीच एक अलग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ऐसा सुनने में आया है कि कबीर खान की 'ट्यूबलाइट' में सलमान के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं। ऐसे में सलमान और दीपिका अगर लंबी-लंबी बातचीत कर रहे हैं, तो यह कबीर खान के लिए अच्छी बात है।

    बोल्ड अंदाज में सिद्धार्थ के साथ पानी में रोमांस करती नजर आईं कट्रीना कैफ