बोल्ड अंदाज में सिद्धार्थ के साथ पानी में रोमांस करती नजर आईं कट्रीना कैफ
करण जौहर ने फिल्म 'बार बार देखो' से कट्रीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों पानी में रोमांस करते नजर आ रहे हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कट्रीना कैफ की खूबसूरत जोड़ी जल्द ही फिल्म 'बार बार देखो' में नजर आएगी। फिल्म का टाइटल सॉन्ग काला चश्मा हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब कट्रीना और सिद्धार्थ की एक फोटो करण जौहर ने ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें कट्रीना बिकनी में सिद्धार्थ के साथ पानी में रोमांस करती नजर आ रही हैं।
When swag gives way to romance....#BaarBaarDekho @S1dharthM #KatrinaKaif ...trailer coming very soon!!!! pic.twitter.com/Pqryfg5GkK
— Karan Johar (@karanjohar) July 30, 2016
मॉडल कदील बलोच हत्या मामले में आया नया मोड़
पहली बार कट्रीना और सिद्धार्थ की जोड़ी किसी में में नजर आएगी। काला चश्मा गाने में तो इनकी जोड़ी को सौ में से सौ नंबर मिल चुके हैं और इस फोटो में भी दोनों एक साथ काफी कूल लग रहे हैं। अब देखना होगा फिल्म में इनकी जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करते हैं।
संजय दत्त ने बताया कब रिलीज होगी 'मुन्नाभाई 3'
कट्रीना और सिद्धार्थ को फिल्म में 18 से लेकर 60 तक की उम्र का दिखाया जाएगा जोकि फिल्म का सबसे दिलचस्प पार्ट होगा। नित्या मेहरा निर्देशित इस फिल्म में राम कपूर, सारिका और सयानी गुप्ता भी नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होगा। वहीं यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।