रणबीर, दीपिका ने 'तमाशा' के लिए ट्रेन से तय किया मुंबई से दिल्ली तक का सफर
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तमाशा' की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। प्रमोशन के दौरान ये दोनों काफी तमाशा करते हुए नजर आ रहे हैं। दीपिका-रणबीर ने रविवार को मुंबई से दिल्ली तक के लिए ट्रेन ली।
मुंबई। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तमाशा' की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। प्रमोशन के दौरान ये दोनों काफी तमाशा करते हुए नजर आ रहे हैं। दीपिका-रणबीर ने रविवार को मुंबई से दिल्ली तक के लिए ट्रेन ली।
दीपिका ने आखिरी पल में ट्रेन से सफर करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद फ्लाइट के टिकट तुरंत रद कराए गए और ट्रेन में बुकिंग कराई गई।
दीपिका पादुकोण ने किया सलमान खान को प्रपोज
'तमाशा' के निर्देशक इम्तियाज अली हैं। दीपिका और रणबीर, इम्तियाज अली के साथ मुंबई से ट्रेन लेंगे और दिल्ली तक आएंगे। वैसे बता दें कि रणबीर ने इससे पहले कभी भारतीय रेल में सफर नहीं किया है। उन्होंने बताया, 'मैंने भारत में कभी ट्रेन में सफर नहीं किया है। हांलाकि मैं अमेरिका में एक बार ट्रेन में सफर कर चुका हूं। इसलिए यह दूसरी बार होगा जब मैं ट्रेन में सफर करूंगा।'
'बिग बॉस' में कवलजील ने कहा, रिमी सेन के संपर्क में कभी नहीं रहूंगा
वहीं दीपिका ने बताया कि उन्होंने ट्रेन में कभी फर्स्ट क्लास में सफर नहीं किया। उन्होंने कहा, 'मैं जब राज्य स्तर पर बैडमिंटन खेलती थी, तब मैंने ट्रेन में काफी सफर किया। लेकिन मैंने कभी ट्रेन में फर्स्ट क्लास में सफर नहीं किया है। इसलिए ये पहला मौका होगा, जब मैं फर्स्ट क्लास में सफर करूंगी।'
अगले महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगी दया भाभी
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी 'तमाशा' अगामी 27 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।