'बिग बॉस' में कवलजीत ने कहा, रिमी सेन के संपर्क में कभी नहीं रहूंगा
रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में अब वाइल्ड कार्ड एंट्री का दौर शुरू हो चुका है। हालिया एंट्री है डिजाइनर कवलजीत सिंह। मगर शो में आते से ही उन्होंने एक्ट्रेस रिमी सेन की आलोचना करना शुरू कर दी है। सिंह ने कहा, 'मैं हर किसी के साथ लंबे समय तक
मुंबई। रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में अब वाइल्ड कार्ड एंट्री का दौर शुरू हो चुका है। हालिया एंट्री है डिजाइनर कवलजीत सिंह। मगर शो में आते से ही उन्होंने एक्ट्रेस रिमी सेन की आलोचना करना शुरू कर दी है।
दीपिका ने कहा, इंडस्ट्री में सबसे पहले प्रियंका बनीं थी उनकी दोस्त
सिंह ने कहा, 'मैं हर किसी के साथ लंबे समय तक जुड़े रहना चाहूंगा केवल एक को छोड़कर। वो नाम है रिमी सेन। कारण कि आपको पैसा दिया जा रहा है। फ्री फूड दिया जा रहा है। आपको एंजॉय करना चाहिए। आप तो घर में कुछ कर ही नहीं रही हैं। ये बहुत ही खराब है।'
उन्होंने कहा, 'जहां तक सवाल मेरे पसंदीदा प्रतिभागी का है तो मैं मंदना करीमी को शुरूआत में पसंद कर रहा था मगर अब रोशेल राव भी पसंद आ रही है।'
सिंह ने बताया, 'मंदना का एटीट्यूड बहुत ही अच्छा है। मसलन कि अगर आप मुझे पसंद करते हैं तो ये अच्छी बात है, अगर पसंद नहीं करते हैं तो ये आपकी समस्या है।'
सिंह ने कहा, 'रोशेल भी पहले खूब चुप रहा करती थी। मगर अब वो न सिर्फ बात करती है बल्कि एक स्तर के साथ अपना पक्ष रखती है। मुझे लगता है कि कीथ के अचानक जाने के बाद वो एक मजबूत महिला के तौर पर उभरकर सामने आई है।'
सिंह ने कहा, 'मैं घर में सबसे बड़ा हूं। सभी मेरे लिए बच्चों के समान है। सभी को मैं सही सलाह दूंगा। मैं कहूंगा कि अच्छे से खेलें और सभी का मनोरंजन करें।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।