Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की 'सुल्तान' भी होगी फैमिली फिल्म

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 22 Nov 2015 10:59 AM (IST)

    सलमान खान की स्टारडम का लोहा हर कोई मानता है। मार्केटिंग और फिल्म प्रमोशन के महारथी शाहरुख खान और आमिर खान माने जाते हैं, पर इस मामले में भी सलमान लगातार आगे बढ़ रहे हैं। उनकी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ से ये साबित भी हो गया है। उसमें अपने

    मुंबई। सलमान खान की स्टारडम का लोहा हर कोई मानता है। मार्केटिंग और फिल्म प्रमोशन के महारथी शाहरुख खान और आमिर खान माने जाते हैं, पर इस मामले में भी सलमान लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

    दीपिका ने कहा, इंडस्ट्री में सबसे पहले प्रियंका बनीं थी उनकी दोस्त

    उनकी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ से ये साबित भी हो गया है। उसमें अपने किरदार प्रेम के मृदुल स्वभाव को स्थापित करने की तैयारियां उन्होंने बहुत पहले से कर दी थीं।

    ‘दबंग’ और ‘वॉन्टेड’ जैसी फिल्मों से स्थापित छवि को खत्म करने के लिए सलमान खान ने ‘बजरंगी भाईजान’ की। वहां नायक के अवतार में वो भोले-भाले युवक के रूप में दिखे। वो युवक पुलिस के हाथों पिटा भी, पर उसने हाथ कम ही मौकों पर उठाया। इससे ‘प्रेम रतन धन पायो’ में दर्शकों को प्रेम की शालीनता और शांत भाव से हैरानगी नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने अब ‘सुल्तान’ को भी एक्शन फिल्म की जगह फैमिली फिल्म करार दे दिया है। ‘सुल्तान’ यशराज बैनर की फिल्म है। इस बैनर के तले इससे पहले स्पोर्ट्स पर बेस्ड ‘चक दे इंडिया’ आई थी। उन्होंने खुलासा किया कि ‘सुल्तान’ को लोग मार-धाड़ वाली फिल्म न समझें। ये ‘प्रेम रतन...’ जैसी फैमिली फिल्म ही है। हां, मेरा लुक इसमें थोड़ा अलग है, जिससे लोगों के बीच कंफ्यूजन पैदा हो रहा है।’

    खैर, फिल्म जैसी भी हो सलमान के चाहने वालों के लिए उनका नाम ही काफी है। उनके फिल्मी चयन पर विश्लेषकों का मानना है कि सलमान के फैन बेस की रेंज बहुत बड़ी है। वो आठ साल के बच्चे से लेकर अस्सी साल तक के बुजुर्ग तक की है। उन्हें हाथ से न जाने देने के लिए सलमान का जोर फैमिली पर ज्यादा है!

    हिंदुस्तान में सलमान खान की फैन बेस जगजाहिर है लेकिन अब उनका ध्यान खुद को ग्लोबल करने पर भी है। जिस किस्म का ओवरसीज फैन बेस शाहरुख खान की है, वैसा ही कुछ करने का इरादा सलमान खान का भी है। तभी ‘सुल्तान’ का एक बड़ा और अहम हिस्सा चीन में शूट किया जाएगा, ताकि साल 2010 के एशियन गेम्स के माहौल को री-क्रिएट किया जा सके।

    ‘सुल्तान’ में सलमान खान रेसलर की भूमिका में हैं। वो इसका स्केल काफी बड़ा रखना चाहते हैं, लिहाजा फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने एक सीक्वेंस एशियन गेम्स का भी डाला है। दिसंबर में सलमान उसकी शूटिंग के लिए चीन जाएंगे। इतना ही नहीं दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स को भी फिल्म की कहानी में जोड़ा गया है।

    आमिर खान की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल