Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगोपाल वर्मा ने 'असहिष्‍णुता' के मुद्दे पर लोगों को दी ये सलाह

    फिल्‍ममेकर रामगोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर कई विवादित बयान दे चुके हैं। ऐसे में असहिष्‍णुता के मुद्दे पर उन्‍होंने जो लोगों को सलाह दी है, उसे सुन सभी चौंक गए हैं।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 30 Nov 2015 08:10 AM (IST)

    नई दिल्ली। फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर कई विवादित बयान दे चुके हैं। ऐसे में असहिष्णुता के मुद्दे पर उन्होंने जो लोगों को सलाह दी है, उसे सुन सभी चौंक गए हैं।

    राम गोपाल वर्मा ने नामचीन और प्रभावशाली लोगों से सार्वजनिक रूप से बोलते समय अपने पर काबू रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि असहिष्णुता जैसे मुद्दे 'नुकसान' पहुंचाते हैं।

    असहिष्णुता पर अब बोलीं प्रियंका, जानिए क्या कहा आमिर के बयान पर

    रविवार को वर्मा ने असहिष्णुता को अपने अंदाज में परिभाषित किया। इससे पहले वर्मा फिल्म अभिनेता आमिर खान की आलोचना कर चुके हैं।

    पिछले सप्ताह आमिर ने देश में असहिष्णुता की बढ़ती घटनाओं पर नाराजगी और निराशा जताई थी। वर्मा और बॉलीवुड के अन्य कई स्टारों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और 'पीके' स्टार से असहमति जताई।

    बॉलीवुड कमबैक को बेकरार शिल्पा शेट्टी ऐसी फिल्में करने को तैयार

    वर्मा ने कहा, 'मैंने एक लेख में पढ़ा कि आइएस और उनके लड़ाकों ने कहा है कि भारत में मुसलमान मारे जा रहे हैं क्योंकि वे गाय का मांस खाते हैं। इस तरह के माहौल में एक मशहूर भारतीय यह कहता है- मैं भयभीत रहता हूं। इससे लोगों में गलत संदेश जाएगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब शबाना आजमी को हर कोई कहने लगा-ओह, आप तो मुस्लिम हैं

    सेंसर को खत्म किया जाए
    इधर राम गोपाल वर्मा ने दलील दी कि मौजूदा समय में सेंसर बोर्ड का महत्व खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि सूचना के इस युग में यह संस्था अप्रासंगिक हो चुकी है। जेम्स बांड की फिल्म स्पेक्टर में चुंबन के दृश्य को हटा देने के लिए सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी आलोचना की जद में आ गए थे।