Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब राम गोपाल वर्मा पर्दे पर ला रहे हैं इस खतरनाक गैंगस्टर की कहानी!

    नईमउद्दीन की कहानी को राम गोपाल वर्मा काफी जटिल मानते हैं। उनका कहना है, कि एक फिल्म में इसे समेट पाना नामुमकिन है।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2016 04:24 PM (IST)

    मुंबई। रियल लाइफ क्राइम को पर्दे पर पेश करने में राम गोपाल वर्मा का कोई सानी नहीं है। ऐसी कहानियां उन्हें रोमांचित करती हैं, जिसकी बैकग्राउंड अपराध हो।

    रामू को अब एक और क्राइम स्टोरी मिल गई है, जिसे वो पर्दे पर लाने की तैयारियों में जुट गए हैं। इस कहानी को दिखाने के लिए राम गोपाल वर्मा बेकरार हैं, जिसके चलते उन्होंने इसका ऐलान ट्वीटर पर किया है। रामू की ये फिल्म नक्सल से पुलिस इंफॉर्मर बने नईमउद्दीन की बायोपिक है। रामू के मुताबिक उन्होंने इस बारे में सारी इकट्ठा कर ली है, जो काफी हैरतअंगेज है। आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले तेलांगना पुलिस ने नईमउद्दीन को उसके एक साथी के साथ मुठभेड़ में मार गिराया था। नईमुद्दीन 100 से ज्यादा आपराधिक मामलों में वांटेड था। रामू के मुताबिक उसका नक्सल से पुलिस इंफॉर्मर बनना बेहद डरावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज रीबूट में इमरान-गौरव के बीच किसिंग कांप्टीशन

    नईमउद्दीन की कहानी को राम गोपाल वर्मा काफी जटिल मानते हैं। उनका कहना है, कि एक फिल्म में इसे समेट पाना नामुमकिन है।

    गोवा धोखाधड़ी केस में रितिक रोशन की पूर्व पत्नी को राहत

    राम गोपाल वर्मा के मुताबिक वो इस कहानी को 3 भागों में बनाने वाले हैं। जैसे रक्तचरित्र बनाई थी। रक्तचरित्र गैंगस्टर से पॉलिटिशियन बने परिताला रवींद्र की बायोपिक फिल्म थी, जिसे उन्होंने 2 भागों में बनाया था। लेकिन नईम की कहानी के लिए उन्हें 3 भाग बनाने होंगे।

    करीना कपूर ने खोल दी हीरोइनों के घने-लंबे बालों की पोल

    राम गोपाल वर्मा की पिछली फिल्म कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बायोपिक फिल्म थी, जो इसी साल रिलीज हुई।