Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत होने वाले थे किडनैप, राम गोपाल वर्मा ने किया खुलासा

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2016 09:47 AM (IST)

    राम गोपाल वर्मा वीरप्‍पन की जीवन पर एक एक्‍शन से भरपूर फिल्‍म बना रहे हैं। फिल्‍म मेंं देखने को मिलेगा कि वीरप्‍पन ने कैसे रजनीकांत को किडनैप करने की योजना बनाई थी।

    मुंबई। रामगोपाल वर्मा ने अपकमिंग फिल्म 'वीरप्पन' में एक क्रिमिनल को खोजने की कहानी को बड़े प्रभावी तरीके से पेश करने की कोशिश की है। फिल्म की कहानी चंदन तस्कर वीरप्पन की है, जिसे उनका एनकाउंटर करने वालों के नजरिए से दिखाया जाएगा। आरजीवी ने इस फिल्म के लिए काफी रिसर्च की है। इस दौरान उन्हें पता चला कि वीरप्पन एक समय रजनीकांत को किडनैप करने वाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे घटिया फिल्म सलमान की और घटिया अभिनय शाहरुख खान का!

    आरजीवी ने 'वीरप्पन' की कहानी के लिए काफी रिसर्च वर्क किया है। इस दौरान उन्होंने वीरप्पन के पुराने साथियों का इंटरव्यू किया। उन लोगों से बातचीत की, जो सरकार और वीरप्पन के बीच की कड़ी थे। साथ ही उन अधिकारियों से भी बात की, जो वीरप्पन को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान का हिस्सा रहे हैं।

    टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि रामगोपाल वर्मा ने वो सीन भी शामिल किया है, जिसमें वीरप्पन इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत को किडनैप करने की प्लानिंग बना रहे थे। वीरप्पन ने रजनीकांत को किडनैप करने के लिए वैसी ही प्लानिंग की थी, जैसे उन्होंने कन्नड़ सुपरस्टार राजकुमार को किडनैप किया था। सूत्र ने बताया कि आरजीवी को ये जानकारी रिसर्च के दौरान मिली थी।

    सलमान की गर्लफ्रेंड लूलिया की एक्स हसबैंड संग फोटो हुईं वायरल

    खबर के मुताबिक, आरजीवी ने बताया, 'वीरप्पन के बारे में रिसर्च के दौरान मुझे जो जानकारी हासिल हुई वो चौंकाने वाली है। लेकिन सबसे अविश्वसनीय वो ड्रामा है, जैसे वीरप्पन को मारा गया।' 'वीरप्पन' 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।