Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे घटिया फिल्म सलमान की और घटिया अभिनय शाहरुख खान का!

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2016 07:09 AM (IST)

    बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और किंग शाहरुख खान के लिए इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता.. दोनों को यह बुरी खबर भी एक साथ ही मिली है।

    मुंबई, प्रेट्र। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' को घंटा अवार्ड मिला है। इसी तरह अभिनय के मामले में शाह रुख खान को भी घंटा अवार्ड से नवाजा गया है। घंटा अवार्ड बॉलीवुड में सबसे घटिया प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी 'प्रेम रतन धन पायो' के हिस्से में सबसे घटिया फिल्म के अलावा भी कुछ अवार्ड आए हैं। सोनम कपूर को इस फिल्म के लिए सबसे घटिया अभिनेत्री और फिल्म के टाइटल गीत को सबसे घटिया गीत चुना गया है। इसी फिल्म में सलमान के छोटे भाई का किरदार निभाने वाले नील नितिन मुकेश को सबसे घटिया सहायक कलाकार चुना गया है।

    शाह रुख खान को 'दिलवाले' के लिए सबसे घटिया अभिनेता चुना गया है। वहीं शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'शानदार' के लिए विकास बहल को सबसे खराब निर्देशक चुना गया है। सबसे घटिया नवोदित अभिनेता का पुरस्कार सूरज पांचोली के हाथ लगा है। बिपाशा बसु को 'अलोन' के लिए सबसे घटिया जोड़ी और फिल्म निर्माता करण जौहर को 'बांबे वेलवेट' के लिए सबसे खराब अभिनेता चयन (मिस कास्टिंग) का अवार्ड मिला।

    यह भी पढ़ेंः इस पॉपुलर टीवी सीरियल में हुआ कुछ ऐसा कि ट्विटर पर मच गया बवाल

    यह भी पढ़ेंः क्या बॉलीवुड की ये बोल्ड एक्ट्रेस भी हैं प्रेग्नेंट? पूछने पर दिया ये जवाब