Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ससुराल सिमर का' में हुआ कुछ ऐसा कि ट्विटर पर मच गया बवाल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 17 May 2016 01:39 PM (IST)

    टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' ट्विटर पर अचानक ट्रेंड करने लगा और इसकी वजह जानकर आप और भी हैरान रह जाएंगे।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल मीडिया के जमाने में लोगों के मूड का भी कोई भरोसा नहीं। इसलिए कब, क्या ट्रेंड करने लगे, कुछ कहा नहीं जा सकता। अब आपको जानकर हैरानी होगी कि सोमवार को अचानक से ट्विटर पर टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' ट्रेंड करने लगा। इससे भी ज्यादा आपको हैरानी तब होगी, जब आपको इसकी वजह पता चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बॉलीवुड की ये बोल्ड एक्ट्रेस भी है प्रेग्नेंट? पूछने पर दिया दो टूक जवाब

    सीरियल की हीरोइन बन गई है एक मक्खी

    दरअसल, आपको ये तो अच्छे से पता होगा कि टीवी सीरियल के निर्माता-निर्देशक कल्पनाओं के इतने गहरे गोते लगाने में माहिर होते हैं कि वो किसी भी असंभव चीज को संभव बना देते हैं। अब इस टीवी सीरियल को ही लीजिए, जिसमें ऐसा ट्विस्ट आया है जिसके बारे में आपने कभी देखा या सुना नहीं होगा। चलिए ज्यादा बातों को घुमाते नहीं हैं और सीधे मुद्दे पर आते हैं।

    श्वेता साल्वे बनने वाली हैं मां, देखिए कैसे कराया बोल्ड फोटोशूट

    'ससुराल सिमर का' सिर्फ इस वजह से ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा क्योंकि इस टीवी सीरियल में सिमर का मुख्य किरदार निभा रही एक्ट्रेस सजा के तौर पर एक मक्खी बन गई है। इसका प्रोमो वीडियो जारी हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे सिमर एक मक्खी में तब्दील हो जाती है।

    चुटीले अंदाज में लोग कर रहे हैं ट्वीट्स

    आने वाले एपिसोड में विस्तार से दिखाया जाएगा। अब इसी बात को लेकर ट्विटर पर लोग चुटीले अंदाज में ट्वीट कर रहे हैं। यह टीवी सीरियल 2011 से प्रसारित हो रहा है अौर सिमर का मुख्य किरदार दीपिका कक्कड़ निभा रही हैं। कई ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि बहुत हो गया, अब इस सीरियल को बंद कर देना चाहिए। और भी कई मजेदार ट्वीट्स लोगों ने किए हैं, इनमें से कुछ आपके सामने हैं।