Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्‍वेता साल्‍वे बनने वाली हैं मां, देखिए कैसे कराया बोल्‍ड फोटोशूट

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 16 May 2016 05:16 PM (IST)

    पॉपुलर टीवी एक्‍ट्रेस श्‍वेता साल्‍वे पहली बार मां बनने वाली हैं और इस खूबसूरत पल को काफी एंज्‍वॉय करती नजर आ रही हैं। अब उन्‍होंने मैटरनल फोटोशूट कराया है, जो बहुत ही खूबसूरत व प्‍यारा है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कहा जाता है मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता साल्वे इन दिनों इसी एहसास से गुजर रही हैं। उन्हें 'हिप हिप हुर्रे', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'कहीं किसी रोज' जैसी कई हिट सीरियल के लिए जाना जाता है और इन सबके बीच 'झलक दिखला जा' में श्वेता के सेक्सी अवतार को कैसे भुलाया जा सकता है। वो इस डांस रियलिटी शो की रनर-अप भी रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आमिर खान को उनकी 'बेटी' ने कर डाला है इतना इंप्रेस?

    श्वेता अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं और उन्होंने सोशल मीडिया बेबी बंप वाली कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। हाल ही में श्वेता का बेबी शॉवर भी हुआ था और अब उन्होंने आधिकारिक रूप से अपना मैटरनल फोटोशूट भी कराया है, जो वाकई में बेहद खूबसूरत और प्यारा है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें से एक खूबसूरत तस्वीर ये रही।

    श्वेता ने लंबे समय के अफेयर के बाद 2012 में अपने ब्वॉयफ्रेंड हरमित सेठी के साथ शादी की थी और यह कपल इस साल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित है। फोटोशूट की तस्वीरें देखकर साफ लग रहा है कि श्वेता अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एंज्वॉय कर रही हैं।

    सोनाक्षी सिन्हा ने अपने प्राइवेट पार्ट के बारे में शेयर किया ये सीक्रेट

    हाल ही में पहली बार मां बनीं सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने भी अपने पति आयुष शर्मा के साथ मैटरनल फोटोशूट कराया था। अब वो शायद समय गुजर गया, जब सितारे अपने बेबी बंप को छिपाने की कोशिश करते नजर आते थे। अब तो खुलकर वो अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। जल्द ही शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत और रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी मां बनने वाली हैं।

    जानिए सायरा बानो की नातिन में सलमान खान क्यों दिखा रहे दिलचस्पी

    comedy show banner
    comedy show banner