सलमान की गर्लफ्रेंड लूलिया की एक्स हसबैंड संग फोटो हुईं वायरल
सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर की कुछ तस्वीरें सामने अाई हैं, जिनमें वो अपने एक्स हसबैंड को किस करती नजर आ रही हैं।
मुंबई। सलमान खान इन दिनों लूलिया वंतूर को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि जल्द की सलमान, लूलिया के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस बीच कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं, जिनमें लूलिया अपने एक्स हसबैंड के साथ नजर आ रही हैं।
जानिए, 'ट्रिपल एक्स' के सेट पर क्यों उदास हुईं दीपिका, शेयर की ये फोटो
खबर है कि लूलिया और रोमानिया के सुपरस्टार मारियस मोगा ने कुछ साल पहले शादी रचाई थी। लूलिया और मोगा एक-दूसरे के साथ 4 साल तक रहे। लेकिन 2010 में लूलिया का मोगा के बीच अनबन हुई औऱ दोनों ने तलाक ले लिया। अब ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं।
अब ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या सलमान खान को इन तस्वीरों से कोई फर्क पड़ेगा? क्या इन तस्वीरों से सलमान और लूलिया के रिश्ते पर कोई संकट आ सकता है? क्या इन फोटोज को देखने के बावजूद सलमान, लूलिया से रिश्ता कायम रखेंगे? इन तस्वीरों को देख सलमान के परिवार वाले क्या सोचेंगे?
हमें तो ऐसा लगता है कि इन फोटोज का सलमान और लूलिया के रिश्ते पर रत्तीभर भी फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि, लूलिया पहली महिला नहीं हैं, जो सलमान की जिंदगी में आई है।
संगीता बिजलानी से लेकर कट्रीना कैफ तक लंबी लिस्ट है, जिनके साथ सलमान रिलेशनशिप में रहे हैं। ये बातें किसी से छिपी भी नहीं हैं। ऐसे में सलमान कैसे लूलिया पर सवाल उठा सकते हैं। फिर ऐसा भी नहीं है कि सलमान को लूलिया की पहली शादी के बारे में पता ना हो। सलमान को पहले ही इन फोटोज और मोगा के बारे में पता होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।