Exclusive: अमिताभ बच्चन को Taken For Granted लिया गया है - RGV
रामगोपाल वर्मा तारीफ़ करने का तरीका भी ऐसा है कि दूसरों को वो अपमानित लगे। याद हो कि कुछ समय पहले उन्होंने अमिताभ के अभिनय की प्रशंसा में गालियां लिख गए थे जिस पर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया था।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अपने अजीबोगरीब और विवादित बयानों के चलते हमेशा से चर्चा में रहने वाले राम गोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। रामू जी के मुताबिक पिछले दस साल में बिग बी को बहुत हल्के में लिया गया है।
मुंबई में बुधवार को सरकार 3 के ट्रेलर लांच में आये राम गोपाल वर्मा के मुताबिक, 'सरकार मेरे जीवन की प्रभावी फिल्मों में से एक है। मैं अमिताभ बच्चन की फिल्मों को देखकर ही फिल्म निर्देशक बना हूं। ऐसा एक भी अभिनेता आगे नहीं होगा। मुझे लगता है अमिताभ बच्चन के अभिनय में जो एंग्री यंग मैन का रोल रहा है इसके वजह से उनका कद काफी बढा है। 'सरकार 3' में मुझे अमिताभ बच्चन का पुराना एंग्री यंग मैन का किरदार लाना था क्योंकि मुझे लगता है कि खासकर जंजीर फिल्म के बाद उन गुस्से वाले किरदारों की वजह से आज अमिताभ बच्चन अपने करियर की बुलंदी पर पहुंच पाए हैं। मुझे लगता है कि मेरे अलावा कई फिल्म निर्देशकों ने पिछले दशक में अमिताभ बच्चन को हल्के में लिया है और उनको ऐसे रोल देने की कोशिश की है जो कि कठिन थे, पर हम यह भूल गए थे कि जो ताकत अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन वाले किरदार में रही है, वह किसी में भी नहीं रही है। मैंने उसे ही और ताकतवर बनाने की कोशिश है।"
Exclusive: ये क्या कह गए रामू जी, सरकार में अगर जितेंद्र होते तो...
राम गोपाल वर्मा के मुताबिक फिल्म पहले से बड़ी है। इसके अलावा भारतीय सिनेमा में पहली बार फिल्मों में किसी किरदार का तीसरा भाग आया है और यह सिर्फ अमिताभ बच्चन ही कर सकते हैं।
इन मराठी दिग्गजों ने की सैलाब की यादें ताज़ा , 22 साल बाद साथ
दरअसल रामगोपाल वर्मा का किसी की तारीफ़ करने का तरीका भी ऐसा है कि दूसरों को वो अपमानित लगे। याद हो कि कुछ समय पहले उन्होंने अमिताभ के अभिनय की प्रशंसा में गालियां लिख गए थे जिस पर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।