Exclusive: ये क्या कह गए रामू जी, सरकार में अगर जितेंद्र होते तो...
राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार के इस तीसरे भाग में मनोज बाजपेई , यामी गौतम और रोनित रॉय सहित नए कलाकारों की फौज है। फिल्म सात अप्रैल को रिलीज़ होगी।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। राम गोपाल वर्मा तीसरी बार सरकार बना रहे हैं और हर बार उनका आसरा अमिताभ बच्चन ही होते हैं लेकिन जरा सोचिये अगर सरकार में अमिताभ की जगह जितेंद्र होते तो। जवाब रामू जी के पास ही है।
मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर राम गोपाल वर्मा ने कहा कि सरकार सीरिज में अगर अमिताभ बच्चन की जगह जितेंद्र होते तो ये फिल्म वर्क ही नहीं करती। कुछ फिल्मों के किरदार कुछ अभिनेताओं के लिए ही लिखे होते है। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि अमिताभ के 'विजय' नाम के किरदार उन्हें काफी प्रभावी लगते रहे है और प्रेरित करते हैं । खासकर फिल्म 'जंजीर' के बाद 80 के दशक में बिग बी ने जो भी किया । इसलिए उन्हें 'सरकार' के लिए सबसे पहले अप्रोच किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि "लेखक और निर्देशक मुझे जो बोलते हैं वही करता हूं। वही सब तय करते है मैं सिर्फ उनके अनुसार काम करता हूं।" लेकिन रामू जी ने बच्चन की इस बात को सही नहीं माना। उन्होंने कहा कि " वो ऐसा नहीं समझते। मान लो कि अगर फिल्म 'सरकार' की उसी लाइटिंग और सेट पर मैं डायलॉग और सीन जितेंद्र से करवाऊंगा तो फिल्म नहीं चलेगी क्योंकि उस किरदार में आत्मा हीरो ही डालता है।" रामू जी ने जैसे ही ये बात बोली बच्चन कुछ देर के लिए सकपका गए , लेकिन उन्होंने तुरंत इस बात को व्यक्तिगत बता कर अगले सवाल पर बात बढ़ा दी।
बॉक्स ऑफिस :दुल्हनिया को ससुराल भेजने से पहले सेंसर अड़ा, मांगी शादी की NOC
राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार के इस तीसरे भाग में मनोज बाजपेई , यामी गौतम और रोनित रॉय सहित नए कलाकारों की फौज है। फिल्म सात अप्रैल को रिलीज़ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।