Exclusive: रजनीकांत के लिए राखी सावंत की ये 'चाहत' जानकर रह जाएंगे दंग
करण ने जब चिट्टी से पूछा कि वो बॉलीवुड की क्वीन किसे मानते हैं, तो चिट्टी ने माधुरी दीक्षित से लेकर कटरीना कैफ़ तक का नाम लिया और उन्होंने राखी को भी क्वीन ऑफ़ बॉलीवुड बता दिया।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आइटम गर्ल राखी सावंत ने अपने पूर करियर में कभी सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें कभी इतना बड़ा कांप्लीेमेंट मिल सकता है। ख़ुद 'थलाइवा' रजनीकांत ने राखी को ऐसा कांप्लीमेंट दिया है कि उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है।
राखी को ख़ुशी का ये ख़ज़ाना 2.0 के टीज़र लांच के दौरान मिला। दरअसल, टीज़र लांच के दौरान रजनीकांत का रोबोटिक वर्ज़न चिट्टी भी तकनीकी रूप से वहां मौजूद था। चिट्टी की इमेज से इवेंट के होस्ट करण जौहर सवाल-जवाब भी कर रहे थे। करण ने जब चिट्टी से पूछा कि वो बॉलीवुड की क्वीन किसे मानते हैं, तो चिट्टी ने माधुरी दीक्षित से लेकर कटरीना कैफ़ तक का नाम लिया और उन्होंने राखी को भी क्वीन ऑफ़ बॉलीवुड बता दिया। राखी के लिए चिट्टी की ये बात सबसे बड़ा कांप्लीमेंट है।
अक्षय कुमार के 2.0 में लुक को देखकर भूमि पेडनेकर के उड़ गए होश
इस बारे में राखी सावंत से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो तो यही मान रही हैं कि यह बात रजनीकांत के रोबोटिक वर्ज़न ने नहीं, बल्कि ख़ुद रजनीकांत ने कही है और इस वजह से वह फूली नहीं समा रहीं। राखी कहती हैं- ''रजनीकांत जितने अच्छे एक्टर हैं उतने अच्छे इंसान भी हैं। उनकी फ़िल्में कितनी साफ़-सुथरी होती हैं, लेकिन अगर कभी मुझे मौक़ा मिल जाए तो मैं रजनीकांत के रोबोटिक वर्ज़न चिट्टी के साथ 'मुन्नी बदनाम' की तर्ज़ पर 'राखी बदनाम' हुई पर डांस करना चाहूंगी।
रजनीकांत को सुपर स्टार नहीं मानते अक्षय कुमार, तो फिर...
राखी बताती हैं कि अगर उन्हें रजनीकांत के साथ कभी कोई आइटम करने का मौक़ा मिले तो वह किसी फ्रेश गाने पर आइटम करना चाहेंगी। राखी को दक्षिण भारतीय सिनेमा के कलाकारों में रजनीकांत के अलावा चिरंजीवी और कमल हसन भी काफी पसंद हैं। इन दिनों राखी अपने नई वेब सीरीज़ की लांचिंग की तैयारियों में जुटी हुई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।