Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: फ़िल्मों का नहीं, ईगो का क्लैश! 'काबिल' और 'रईस' की टक्कर पर बोले राकेश

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 05:49 PM (IST)

    राकेश ने आगे कहा कि वो अपने दिल के राजा हैं। उनके लिए यह ज़रूरी नहीं कि साल में दस फ़िल्में बनाएं। उनके लिए ज़रूरी है कि एक ही फ़िल्म दिल से बनाएं।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। राकेश रोशन की फ़िल्म काबिल और शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म रईस की टक्कर इन दिनों चर्चा में है। इस क्लैश से नुक़सान भी हो सकता है, ये जानते हुए भी कोई पीछे हटने को तैयार नहीं। राकेश रोशन ने इसको लेकर एक बड़ी और ज़रूरी बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण डॉट कॉम से बातचीत करते हुए राकेश ने कहा- ''मैं इस क्लैश को फ़िल्म की नहीं इगो की क्लैश मानता हूं। पहले हम अपनी फ़िल्म नवम्बर में रिलीज़ करने वाले थे, लेकिन उस वक़्त काफी लोगों की फ़िल्में आ रही थीं और मैं इस बात का पूरा ख्याल रखता हू कि किसी की भी मेहनत बर्बाद ना हो। फिर जब मैंने अपनी फ़िल्म की डेट जनवरी में एनाउंस की थी। उस वक़्त कोई भी फ़िल्म इस महीने के लिए एनाउंस नहीं की गयी थी। बाद में फ़िल्म एनाउंस करना दोनों ही फ़िल्मों का लॉस होगा।''

    इसे भी पढ़ें- कटरीना-अनुष्का के नो फ्रेंड्स कमेंट का दीपिका ने दिया जवाब

    राकेश ने आगे कहा- मैंने उनकी (फ़रहान अख़्तर, रितेश सिधवानी और शार रूख़ ख़ान) टीम से कहा था कि वह एक हफ्ते पहले आ जाएं, लेकिन यह हो नहीं पाया तो कुछ नहीं कर सकते। मैं अपनी फ़िल्म को लेकर कॉन्फिडेंट हूं।''

    इसे भी पढ़ें- बाहुबली के फैंस के लिए इससे बुरी ख़बर नहीं हो सकती

    राकेश ने आगे कहा कि वो अपने दिल के राजा हैं। उनके लिए यह ज़रूरी नहीं कि साल में दस फ़िल्में बनाएं। उनके लिए ज़रूरी है कि एक ही फ़िल्म दिल से बनाएं। 'काबिल' भी उन्हीं फ़िल्मों में से एक है।