Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना-अनुष्का के 'NO FRIENDS' कमेंट का दीपिका ने दिया जवाब!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 04:40 PM (IST)

    दीपिका इस वक़्त अपनी पहली हॉलीवुड फ़िल्म xXx: Return Of Xander Cage के प्रमोशन के लिए अमेरिका चली गई हैं। 14 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।

    मुंबई। बॉलीवुड में एक कहावत काफी मशहूर है। दो टॉप एक्ट्रेस कभी अच्छी दोस्त नहीं हो सकतीं। अगर दोस्त हैं भी तो वो अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं। कटरीना कैफ़ और अनुष्का शर्मा शायद इसी बात को फॉलो कर रही थीं। इसीलिए जब एक सेलेब्रिटी चैट शो में उनसे पूछा गया कि दीपिका पादुकोण क्या उनकी दोस्त हैं, तो दोनों ने कहा- नो। कटरीना और अनुष्का की इस नो का अब दीपिका ने जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को दीपिका की मीडिया से मुलाक़ात हुई और जब उनसे ये पूछा गया कि एक्ट्रेसेज के बीच दोस्ती के बजाए सिर्फ़ कांप्टीशन होता है, तो इस पर दीपिका ने कहा- ''मैं इसे कांप्टीशन नहीं कहूंगी, लेकिन कई बार दो लोगों के बीच एक ख़ास तरह की फीलिंग होती है और वो भी आपके बारे में उस तरह से नहीं सोचते, लेकिन ये ठीक है। मैं कटरीना और अनुष्का को प्रोफेशनली और पर्सनली पसंद करती हूं। मेरी तरफ से दोनों को ऑल द बेस्ट।''

    इसे भी पढ़ें- रईस में महज़ एक सीन के लिए फोड़ डालीं इतनी बोतलें

    दीपिका इस वक़्त अपनी पहली हॉलीवुड फ़िल्म xXx: Return Of Xander Cage के प्रमोशन के लिए अमेरिका चली गई हैं। 14 जनवरी को रिलीज़ हो रही इस एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म में दीपिका सेरेना नाम का किरदार निभा रही हैं, जिसके लिए उन्होंने जमकर एक्शन किया है।

    इसे भी पढ़ें- अजय और रणदीप के बाद अब इस लड़ाई में कूदे अक्षय कुमार

    इसके अलावा दीपिका बॉलीवुड में पद्मावती की शूटिंग कर रही हैं। संजय लीला भंसाली डायरेक्टिड फ़िल्म में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह उनके साथ हैं।