Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़िल्म बाहुबली के फैन्स के लिए इससे बुरी ख़बर कोई नहीं हो सकती!

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 07:44 PM (IST)

    क्या होगा अगर सच में ऐसा हो गया तो? आखिर हमें कब पता चलेगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यूं मारा था?

    मुंबई। साल 2015 में आई एस एस राजमौली की फिल्म बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर मानों सबके रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। आम जनता से लेकर क्रिटिक्स और इंडस्ट्री के लोग भी इस फिल्म की तारीफें कर रहे थे। सबकी एक्साइटमेंट को हवा तब मिली जब इसके सिक्वल की घोषणा हुई!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर, अब लग रह है कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यूं मारा?' इस सवाल का जवाब जानने के लिए लोगों को और इंतज़ार करना पड़ेगा! 28 अप्रैल 2017 को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म अब शायद और देरी से रिलीज़ होगी| यही नहीं इससे पहले यह फिल्म क्रिसमस 2016 को रिलीज़ होने वाली थी मगर, अब एक बार फिर इस फिल्म के पोस्टपोन होने की ख़बर कर रही है सभी को परेशान!

    इसे भी पढ़ें- होली कब है? ...अक्षय की तो हो ...ली, देख लीजिये तस्वीरें

    प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया स्टारर यह फिल्म साल 2017 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। लेकिन, सोर्स का कहना है कि, "इस फिल्म पर कुछ पैचवर्क्स करना बाकी है। फिर इसका विएफएक्स भी है पर, शायद यह सारा काम समय पर पूरा हो जाएगा और फिल्म अपने निर्धारित समय पर ही रिलीज़ होगी! फैन्स को चिंता करने की कोई बात नहीं हैं।"

    लेकिन क्या होगा अगर, फिल्म का काम पूरा नहीं हो पाया? क्या सच में इस फिल्म के लिए हमें करना पड़ेगा और इंतज़ार? हमें नहीं लगता कि यह बाहुबली के फैन्स के लिए अच्छी ख़बर है!