Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त की बायोपिक का नाम बताइए और ये बड़ा ईनाम ले जाइए !

    सभी नाम के सुझाव की एक चिट बनाएंगे और उसे एक डिब्बे में डालेंगे। ये डिब्बा जनवरी में खोला जाएगा और जो भी सही नाम के साथ जीत हासिल करेगा उसे आई फोन 7प्लस सीरीज का 256जीबी मोबाइल मिलेगा।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 30 Dec 2016 01:21 PM (IST)

    मुंबई। संजय दत्त की विवादित और स्टारडम से भरपूर ज़िन्दगी को लेकर राजकुमार हिरानी एक बायोपिक बना रहे हैं जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। सब कुछ फाइनल हो चुका है लेकिन बस फिल्म को एक नाम नहीं मिल रहा है इसलिए अब राजू हिरानी ने एक नया आइडिया निकाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक को लेकर एक कॉन्टेस्ट शुरू किया है। जिसका नाम सबसे बेहतर होगा उसे आई-फोन का एक लेटेस्ट मॉडल गिफ्ट में मिलेगा। लेकिन यहां ज़रा ठहरिए। ये आई-फोन आपके -हमारे नसीब में नहीं है। राजू हिरानी काफी समय से बायोपिक के नाम को लेकर उधेड़बुन में लगे थे लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो पिछले दिनों अपनी मार्केटिंग टीम के साथ मीटिंग की और तय किया कि पूरी यूनिट और ऑफिस स्टॉफ के बीच एक कॉन्टेस्ट किया जाय।

    तस्वीरें देखिए : निया शर्मा है कि मानती ही नहीं !

    हिरानी ने हाल ही में इसकी घोषणा की जिसके तहत ऑफिस में काम करने वाले सभी लोग , एड़ीज , लाइटमैन्स , स्पॉटबॉय और यहाँ तक की रणबीर कपूर भी अपने अपने नाम के सुझाव की एक चिट बनाएंगे और उसे एक डिब्बे में डालेंगे। ये डिब्बा जनवरी में खोला जाएगा और जो भी सही नाम के साथ जीत हासिल करेगा उसे आई फोन 7प्लस सीरीज का 256जीबी मोबाइल मिलेगा। वैसे अभी तक ये पता नहीं है कि चिट डालने का अधिकार संजय दत्त को दिया गया है या नहीं। राजू हिरानी , संजू बाबा की ये बायोपिक जनवरी से शूट करना शुरू करेंगे। रणबीर कपूर इस फिल्म के लिए आजकल ख़ास तैयारी कर रहे हैं और ख़बर है कि सोनम कपूर को भी फिल्म में अहम् रोल मिलने वाला है।

    आया सनी देओल का नया लुक , अब ' घातक ' नहीं दिखेगा ' घायल '

    वैसे पिछले दिनों ये ख़बर आई है कि संजय दत्त , रणबीर से नाराज़ चल रहे हैं क्योंकि उन्हें रणबीर में अपने जैसा माचो-मैन नहीं दिख रहा है। संजू ने रणबीर को अपनी बॉडी पर खूब मेहनत करने की सलाह दी है।