Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आया सनी देओल का नया लुक , अब ' घातक ' नहीं दिखेगा ' घायल '

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 04:34 PM (IST)

    भैयाजी सुपरहिट पिछले चार साल से ये फिल्म रुकी पड़ी थी। फिल्म में अमीषा पटेल एक अभिनेत्री का किरदार अदा कर रही हैं जबकि प्रीति जिंटा, भैयाजी की बीबी बनी ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बीते वर्षों में सनी देओल सनी देओल की इमेज 'ढाई किलो वाले हाथ ' की ही रही है। उन्होंने यमला पगला दीवाना में उसे बदलने की कोशिश भी की थी लेकिन 'घायल वंस अगेन ' में फिर से रौद्र रूप में आ गए। हालांकि उनका नया लुक देख कर सनी देओल की इमेज बदलने का अंदाजा लग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल की एक नई तस्वीर सामने आई है। ये है उनकी आने वाली फिल्म ' भैयाजी सुपरहिट ' में उनका लुक। खालिस और दबंग दिख रहे हैं ये भैयाजी। नीरज पाठक डायरेक्टेड ये फिल्म है तो कॉमेडी , लेकिन सनी फिल्म में एक्शन भी करेंगे और डांस भी।

    हॉट गॉसिप : घर से भागी श्रद्धा , फरहान के घर से पकड़ कर लाये पापा !

    उन्हें एक दो नहीं पांच गानों पर ठुमके लगाते हुए देखा जाएगा और इन सारे गानों को अहमद खान कोरियोग्राफ करेंगे। फिल्म में सनी उत्तर प्रदेश के डॉन बने हैं और इस कारण भैयाजी को गमछा और मूँछों के साथ देखा जाएगा। हाल ही में उन्होंने 200 डांसर्स के साथ गाना शूट किया है।

    Video देखें : रितिक रोशन ने साबित कर दिया ' प्यार अंधा होता है ' !

    भैयाजी सुपरहिट बनाने की घोषणा 2011 में की गई थी लेकिन पिछले चार साल से ये फिल्म रुकी पड़ी थी। फिल्म में अमीषा पटेल एक अभिनेत्री का किरदार अदा कर रही हैं जबकि प्रीति जिंटा , भैयाजी की बीबी बनी हैं।