Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें देखिए : निया शर्मा है कि मानती ही नहीं !

    निया को इस बात का भी गुस्सा आता है जब ये कहा जाता है कि टीवी की बहू ने बिकनी पहनी है। I

    By Jagran NewsEdited By: Updated: Fri, 30 Dec 2016 11:47 AM (IST)
    Hero Image

    मुंबई। लगता है साल के जाते जाते टीवी स्टार निया शर्मा अपने फैन्स को बिना हैरान किये नहीं रहने वाली हैं। लगातार बोल्ड और बिंदास अंदाज़ दिखाने वाली निया ने अब अपने एक और फोटो शूट के साथ धमाल मचाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी शो ' जमाई राजा ' से लेकर ' कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताज़ा ' तक अपनी छाप छोड़ने वाली निया शर्मा कुछ दिनों पहले ही एशिया की तीसरी सबसे सेक्सिएस्ट वुमेन बनी हैं। ये पोल पिछले दिनों ब्रिटिश वीकली न्यूजपेपर ईस्टर्न आई ने करवाया था जिसमे निया शर्मा ने आलिया भट्ट और कटरीना कैफ को पीछे छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली निया ने एक बार फिर अपनी खास अंदाज़ के साथ तस्वीरें डाली है।

    ब्लैक स्विमसूट के साथ निया इस बार अपने हिल्स को फ्लॉन्ट करने के मूड में नज़र आई इसलिए मैसेज भी लिख डाला कि उनकी हिल्स देख कर उनकी ऊंचाई का अंदाज़ा न लगाया जाय। अभी कुछ दिनों पहले भी निया ने इंस्टाग्राम पर अपने नए फोटो शूट की जो तस्वीरें पोस्ट की , वो देखने लायक थीं।

     

     

     

    I just want to be my own 'goals'. However far

    A photo posted by Nia Sharma (@niasharma90) on

    निया ने कई बार इस बात को कहा ही कि वो अपने आप को फैशन डीवा नहीं मानती लेकिन जो भी उन्हें पसंद है उसे जरूर अपनाती हैं। निया को इस बात का भी गुस्सा आता है जब ये कहा जाता है कि टीवी की बहू ने बिकनी पहनी है।