गजब...दो घंटे में ही बिक गईं रजनीकांत की इस फिल्म की सारी टिकटें
रजनीकांत को यूं ही साउथ का भगवान नहीं माना जाता, मगर अमेरिका में यह नजारा देखने को मिलेगा, इस बारे में आपने भी नहीं सोचा होगा।
नई दिल्ली (जेएनएन)। इस साल भारत में रिलीज होने वाली बहुप्रतिक्षित फिल्मों में एक साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 'कबाली' भी शामिल है, मगर अमेरिका में भी इसका गजब का क्रेज देखने को मिला है जिस पर यकीन करना मुश्किल होगा। यह फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है और खबर है कि वहां इसकी प्री-बुकिंग के दौरान दो घंटे के भीतर ही सारी टिकटें बिक गईं।
'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' का हुआ इतना बुरा हाल, कमाई जान चौंक जाएंगे आप
'कबाली' के साथ एक दिलचस्प इत्तेफाक यह भी जुड़ा है कि यह रजनीकांत के चार दशक के लंबे करियर की 150वीं फिल्म है और विश्व भर में रिलीज हो रही है। कई देशों में रजनीकांत की जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। इनमें जापान भी शामिल है। अमेरिका में डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सिनेगैलेक्सी में 'कबाली' रिलीज होगी। यहां के एक अधिकारी ने 'आइएएनएस' से बातचीत में बताया था कि अमेरिका में रजनीकांत की यह फिल्म धमाकेदार तरीके से रिलीज होगी। इस फिल्म के तमिल व तेलुगू वर्जन को 400 सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।
प्रेग्नेंट करीना कपूर का साफ दिखने लगा है बेबी बंप, देखें तस्वीरें
पा रंजीत द्वारा निर्देशित 'कबाली' में रजनीकांत के अपोजिट राधिका आप्टे नजर आएंगी। इस फिल्म रजनीकांत एक डॉन बने हैं, जो मलेशिया के कबाली में तमिलों के लिए लड़ता है। यह फिल्म हिंदी व मलय में भी डब और रिलीज होगी और देश भर में कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। साउथ में तो उन्हें भगवान माना जाता है और उनकी हर फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।