Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय से गायब बॉबी देओल की दाढ़ी से निकला यह राज, क्‍या जानते हैं आप?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2016 05:19 PM (IST)

    बॉबी देओल पिछले काफी समय दाढ़ी लुक में नजर आ रहे हैं, मगर अब वो क्‍लीन शेव में नजर आ रहे हैं। इसके पीछे की कहानी सामने आई है।

    नई दिल्ली। बॉबी देओल काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं और पिछले काफी समय से उनकी वापसी को लेकर भी चर्चा है। खबर थी कि वो अपने भाई सनी देओल की फिल्म से बॉलीवुड में दोबारा अपने करियर को नई दिशा देने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी दाढ़ी भी बढ़ा ली थी, मगर अब खबर है कि बॉबी किसी और की फिल्म से कमबैक करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्वॉयफ्रेंड' के साथ चिल करती दिखीं बिंदास सोनाक्षी, ये रही तस्वीर

    दरअसल, अभिनेता श्रेयस तलपड़े निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं और उनकी फिल्म से ही बॉबी दोबारा बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं। 'हिंदुस्तान टाइम्स' से बातचीत में बॉबी ने खुद यह बात बताई। अब वो क्लीव शेव में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाई की जिस फिल्म के लिए उन्होंने दाढ़ी बढ़ाई थी, दुर्भाग्य से स्क्रिप्ट पर उस तरह से काम नहीं हो सका। इसलिए उन्होंने दाढ़ी हटा ली। तो ये बॉबी की दाढ़ी का राज।

    बचपन में बेहद क्यूट दिखती थीं कट्रीना, मिलिए उनकी सात बहनों से भी

    हालांकि बॉबी ने मुस्कुराते हुए उम्मीद जताई कि फिल्म बनेगी तो वो दोबारा दाढ़ी बढ़ा लेंगे। वहीं अब उनकी कमबैक फिल्म होगी 2014 की हिट मराठी फिल्म 'Poshter Boyz' की रीमेक, जिसे श्रेयस तलपड़े निर्देशित करेंगे। इस बारे में बताते हुए बॉबी ने कहा कि उन्होंने ओरिजनल फिल्म नहीं देखी है, क्योंकि पुरानी चीजों से प्रभावित नहीं होना ही किसी भी एक्टर के लिए बेस्ट होता है। वैसे बॉबी ने यह भी स्वीकार किया कि वो बेहद नर्वस हैं, क्योंकि लंबे समय से उन्होंने कैमरेे का सामना नहीं किया है। हालांकि यह भी कहा कि नर्वस होना अच्छा होता है, वरना आप अपना बेस्ट नहीं दे पाओगे।

    तस्वीरें: प्रेग्नेंट करीना कपूर का साफ दिखने लगा है बेबी बंप

    तस्वीरें: बॉलीवुड के ये सितारे पाकिस्तान के इन शहरों में जन्मे हैं