Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्‍या...शिल्‍पा शेट्टी ने पति को पहचानने से ही कर दिया इंकार

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2016 04:19 PM (IST)

    पिछले दिनों शिल्‍पा शेट्टी और उनके पति के बीच कुछ भी ठीक नहीं चलने की खबरें सामने आई थीं। हाल ही में ऐसी स्थिति सामने आई, जब उन्‍होंने अपने पति को पहचानने से ही इंकार कर दिया।

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। किसी का पति उसके सामने हो और पत्नी उसे पहचान ही नहीं पाए तो आप क्या कहेंगे। कुछ ऐसा ही हाल हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का, जब राज कुंद्रा उनके सामने थे और उन्होंने पहचानने से ही इंकार कर दिया। ऐसा नहीं था कि उन्होंने यह जानबूझकर किया, बल्कि शिल्पा वास्तव में राज को पहचान ही नहीं पाईं। तो चलिए आपको पूरा माजरा समझाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण का यह लुंगी कनेक्शन है बहुत ही मजेदार

    शिल्पा अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ 'द कपिल शर्मा शो' के स्पेशल एपिसोड की शूटिंग कर रही थीं। दोनों अभिनेत्रियां सोनी चैनल के नए शो सुपर डांसर का प्रमोशन करने पहुंची थीं। तभी डांस, चुटकुलों और बचपन के किस्सों-कहानियों के खुलासों के बीच, शिल्पा इस बात से अनजान थीं कि कपिल शर्मा की टीम ने राज को भी शूटिंग का हिस्सा बनने के लिए बुलाया है।

    'इश्क विश्क' की इस हीरोइन को अब देख लेंगे तो दे बैठेंगे दिल

    सरदार के गेटअप में आए राज को दर्शकों के बीच बिठाया गया। शूटिंग के दौरान कपिल ने आॅडियंस से पूछा कि क्या वो शिल्पा और शमिता से कोई सवाल पूछना चाहते हैं और जब दर्शकों के बीच माइक ले जाया गया, तब राज ने शिल्पा के सामने खुद को ठरकी सिंह के रूप में पेश किया। अपनी पगड़ी, सनग्लासेस और नकली तोंद के कारण वोो बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे थे। राज ने शिल्पा को कई संकेत दिए। इसके बावजूद भी शिल्पा उन्हें नहीं पहचान सकीं। आखिरकार कपिल शर्मा ने ठरकी सिंह की असली पहचान का खुलासा किया, जिसके बाद ही शिल्पा उन्हें पहचान पाईं।

    'तुम बिन' की खूबसूरत हीरोइन सालों बाद अब दिखने लगी हैं ऐसी

    सेट पर मौजूद सूत्र ने बताया, ‘बिजी वर्किंग शेड्यूल और लेट शूट आॅवर्स के कारण, शिल्पा ने राज के साथ कुछ अच्छे पल नहीं बिता पाने का दुख जताया। तब कपिल शर्मा की टीम ने उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए शिल्पा को बताए बगैर राज को शूटिंग के लिए बुलाने का फैसला किया। जब हमने यह बात राज को बताई तो वह फौरन तैयार हो गए और हमने उन्हें सरदार के गेटअप में आने का आइडिया बताया। उसके बाद जो हुआ, उसे देखकर सब लोट-ंपोट हो गए और सभी ने खूब मस्ती की।' आपको बता दें कि हाल ही में शिल्पा और राज के बीच मनमुटाव चलने की खबरें आई थीं। उम्मीद करते हैं कि उनकी जिंदगी में सब ठीक हो जाए।

    जैकी श्रॉफ की बेटी को लगी ये कैसी लत, तस्वीर हुई वायरल