'इश्क विश्क' की इस हीरोइन को अब देख लेंगे तो दे बैठेंगे दिल
फिल्म 'इश्क विश्क' में अमृता राव के साथ एक और हीरोइन थींं, जो दर्शकों का दिल चुराने में कामयाब रही थीं। अब वो सालों बाद ऐसी दिखने लगी हैं।

नई दिल्ली (जेएनएन)। बॉलीवुड की ऐसी कई हीरोइनें हैं, जो अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल चुराने में कामयाब रहीं। मगर उतनी ही तेजी से गायब भी हो गईं। आपको 2003 में आई रोमांटिक फिल्म 'इश्क विश्क' तो याद होगी। इस फिल्म से शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी थी और इस चाॅकलेटी ब्वॉय पर लाखों लड़कियां फिदा हो गई थीं। मगर इस फिल्म में जिस ब्यूटीफुल लड़की ने कॉलेज में कदम रखते ही शाहिद का दिल धड़काया था, उसेे कैसे भुला सकते हैं। जी हां, बात कर रहे हैं शहनाज ट्रेजरीवाला की, जो एक बार फिर आपके सामने हाजिर हैं।
यह भी पढ़ें : शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अस्पताल में हुईं भर्ती

यह भी पढ़ें : बिपाशा को आया गुस्सा, कहा-मैं क्यों लूंगी सलमान से ऐसा गिफ्ट
सालों बाद शहनाज अपने इंस्टाग्राम तस्वीरों को लेकर छा गई हैं। अब वो एक ट्रैवेल राइटर बन चुकी हैं और उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरों से साफ है कि वो अपने प्रोफेशन को खूब एंज्वॉय कर रही हैं। एक चीज खास तौर से गौर फरमाने वाली है और वो ये है कि सालों बाद भी शहनाज जस की तस दिख रही हैं। या यूं भी कह सकते हैं कि वो पहले से ज्यादा और भी खूबसूरत लगने लगी हैं और उनकी मुस्कान के तो क्या कहने। उनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड ने टाइगर श्रॉफ को मारा मुक्का, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें : सेट पर एक साथ सोते हुए पकड़े गए सोनाक्षी और जॉन अब्राहम!
शहनाज की तस्वीरों को देखकर कोई भी उन्हें जिंदादिल, हंसमुख, बिंदास जिंदगी जीने वाला कह सकता है और इन दिनों जिस प्रोफेशन में हैं, उसमें उन्हें कई देशों का भ्रमण करने का मौका मिल रहा है। हाल की उनकी तस्वीरें अमेरिका, इंडोनेशिया और तुर्की जैसे देशों की हैं। प्रोफेशन ऐसा ही होना चाहिए, जिसमें काम के साथ आपको मजा आना चाहिए।

आपको यह भी बता दें कि 'इश्क विश्क' से अमृता राव ने भी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म में शाहिद, अमृता व शहनाज की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। हालांकि मौजूदा समय में शाहिद ही इनमें सबसे ज्यादा फिल्मों में सक्रिय हैं। शुक्रवार को उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' रिलीज हुई है।

यह भी पढ़ें : जैकी श्रॉफ की बेटी को लगी ये कैसी लत, तस्वीर हुई वायरल
शहनाज पहले एमीटीवी में वीजे थीं, मगर एक्टिंग में किस्मत आजमाने के लिए उन्होंने एंकरिंग व मॉडलिंग छोड़ दी। 'इश्क विश्क' के अलावा भी उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, मगर बाद उन्होंने ट्रैवेलिंग को अपना प्रोफेशन बना लिया।

शहनाज ने पॉपुलर मैगजीन के लिए ट्रैवेल के बारे में लिखना शुरू कर दिया और मौजूदा समय में वो अमेरिका के एक शो का हिस्सा हैं और इन सबसे परे वो अपनी जिंदगी खुलकर जी रही हैं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।