Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shocking: 'बिग बॉस' के घर को इस कंटेस्टेंट ने फ़ाइनली कहा अलविदा!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2016 01:22 PM (IST)

    बिग बॉस पर नज़र रखने वालों का मानना है कि गौरव चोपड़ा की पॉलिटिक्स की वजह से इस कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन और इविक्शन का सामना करना पड़ा है।

    Hero Image

    मुंबई। बिग बॉस के इस वीकेंड में ऐसे सेलिब्रटी पर इविक्शन का वार हुआ है, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। वैसे तो ये सेलिब्रटी घर में साफ़-सुथरी इमेज के साथ रहना पसंद करते थे, लेकिन घर बिग बॉस का हो, तो ऐसी इमेज बैकफ़ायर भी कर जाती है। इतने हिंट से आप समझ रहे होंंगे कि इस बार सलमान ख़ान ने किसको बाहर का रास्ता दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, राहुल देव। इस बार वीकेंड का वार राहुल पर ही हुआ है। घर के बड़े-बूढों में शामिल राहुल का शांत रहना शायद बिग बॉस के चाहने वालों को रास नहीं आया और उन्होंने नॉमिनेटेड राहुल को बेघर कर दिया। राहुल को रविवार के एपिसोड में बाहर किया जाएगा। राहुल का जाना इसलिए भी शॉकिंग है, कि सेलिब्रटीज़ और कॉमनर्स के बीच वो सबसे कम विवादित कंटेस्टेंट थे। चाहे जैसे हालात हों, राहुल ने कभी किसी से बड़ा झगड़ा नहीं किया। बिग बॉस पर नज़र रखने वालों का मानना है कि गौरव चोपड़ा की पॉलिटिक्स की वजह से राहुल को नॉमिनेशन और इविक्शन का सामना करना पड़ा है।

    9 साल की दित्या बनीं 'सुपर डांसर', जीता लाखों का इनाम

    इसे भी पढ़ें- छोटी हाइट की आड़ में स्वामी ओम कर रहे हैं ये गंदा काम

    बताते चलें कि गौरव और राहुल ने ये प्लानिंग की थी कि वो लोग कॉमनर्स को नॉमिनेट करेंगे। इसीलिए राहुल ने सबसे पहले मनवीर को नॉमिनेट किया, जिसका बदला लेने के लिए मनवीर ने राहुल को नॉमिनेट किया। मगर, गौरव ने किसी को नॉमिनेट नहीं किया, वहीं किसी ने गौरव को नॉमिनेट नहीं किया और वो साफ़ बच गए।

    इसे भी पढ़ें- बिग बॉस के वीकेंड का वार में इस बार टीवी का धमाल

    बिग बॉस की शुरुआत में जो सेलिब्रटीज़ शामिल हुए थे, उनमें से राहुल बेघर होने वाले दूसरे सेलिब्रटी हैं। सबसे पहले करन मेहरा आउट हुए थे।