Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : छोटी हाईट की आड़ में स्वामी जी कर रहे हैं ये गंदा काम !

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2016 06:21 PM (IST)

    बिग बॉस 10 में स्वामी ओम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। तो क्या वाकई ओम जी पर इन बातों का असर होता है? दर्शक वीकेंड के वार में देखेंगे।

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बिग बॉस के घर में आज वीकेंड के वार में एक बार फिर से स्वामी ओम , सलमान खान के निशाने पर होंगे। इसकी वजह यह है कि स्वामी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने लोपा को तंग किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोपा की शिकायत है कि स्वामी ओम उन्हें बुरी नजर से देखते हैं। इस पर जब सलमान ने स्वामी से बात करनी चाही, तो उन्होंने सलमान को यह दलील दी है कि मेरी हाईट काफी कम है, इसलिए मेरी निगाह न चाहते हुए भी 'गलत' जगहों पर जाती है। इसमें दोष हमारा नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि लोपा ऐसे-वैसे कपड़े पहनती हैं, इसलिए लड़कों की निगाहें उन पर जानी स्वाभाविक है। इस पर सलमान स्वामी को झाड़ते हुए कहते हैं कि स्वामी की यह बहुत ही घटिया सोच है और वह इस तरह लोपा को बुरी नजर से नहीं देख सकते। लोपा को यह पता है कि उन्हें किस तरह के कपड़ें पहनने हैं किस तरह के नहीं। तो किसी को भी किसी को इस तरह की बातें कहने का हक नहीं है। स्वामी इस पर कहते हैं कि मनवीर भी तो इस तरह लड़कियों से मजाक करता है। वह भी कपड़ों पर कमेंट करता है तो फिर सारा दोष सिर्फ मुझ पर क्यों। इस पर सलमान कहते हैं कि मनवीर का इंटेंशन गलत नहीं होता लेकिन आपका होता है। इसलिए उनकी यह बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

    आलिया और सोनम में बेस्ट कौन ? कंगना के पास है जवाब

    बिग बॉस 10 में स्वामी ओम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। क्या वाकई ओम जी पर इन बातों का असर होता है?दर्शक वीकेंड के वार में देखेंगे।