Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया और सोनम में बेस्ट कौन ? कंगना के पास है जवाब

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2016 05:02 PM (IST)

    आमतौर पर अब सबको पता ही लग चुका है कि कंगना , आमिर खान की तरह ही किसी अवॉर्ड समारोह में नहीं जाती और अवॉर्ड्स के बारे में उनकी राय निगेटिव ही है।

    Hero Image

    मुंबई। पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड में ये बहस तेज़ी से चल रही है कि आलिया भट्ट और सोनम कपूर में बेस्ट हीरोइन कौन है? कंगना रनौत ने इसको लेकर जो जवाब दिया है उसे सुन कर आप कह सकते हैं कि इस 'तनु गर्ल ' को अब राजनीति में जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल इस साल के अवार्ड्स शुरू होते ही जैसे ही एक अवॉर्ड्स समारोह में आलिया भट्ट को दो अवॉर्ड मिले थे तब से ही आलिया और सोनम को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही हैं। बॉलीवुड में इस तरह के आरोप भी लगे कि सोनम अपनी फिल्म नीरजा के लिए अवॉर्ड डिजर्व करती थी लेकिन करण जौहर ने लॉबिंग कर आलिया को अवॉर्ड दिलवा दिया। जब हाल ही में कंगना से पूछा गया कि उन्हें कौन बेस्ट लगता है , तो कंगना ने पॉलिटिशियन्स जैसा डिप्लोमेटिक जवाब दिया। कंगना ने कहा कि वो होती कौन हैं इस तरह का जजमेंट देने के लिए। वो किसी जूरी की मेंबर नहीं है जो इस बारे में फैसला दें। कंगना ने तो ये भी कह दिया कि वो कॉम्पिटीटिव अवॉर्ड्स में बिलीव ही नहीं करतीं इसलिए उन्हें इस बात की परवाह भी नहीं होती कि कौन सी जूरी किसे अवॉर्ड दे रही है। और वैसे भी कंगना ने इस तरह का जवाब आने की उम्मीद भी थी क्योंकि कंगना का आलिया और सोनम से अच्छा सम्बन्ध है।

    करीना को पैदा हुआ बेटा , फिर उड़ी अफ़वाह , फिर हुआ खंडन

    आमतौर पर अब सबको पता ही लग चुका है कि कंगना , आमिर खान की तरह ही किसी अवॉर्ड समारोह में नहीं जाती और अवॉर्ड्स के बारे में उनकी राय निगेटिव ही है। हां पिछले साल जब उन्हें तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला तब वो अवॉर्ड लेने गईं थीं।