करीना को पैदा हुआ बेटा , फिर उड़ी अफ़वाह , फिर हुआ खंडन
इस साल जुलाई में जब सैफ अली खान ने करीना को लेकर ' गुड़ न्यूज़ ' सबके साथ शेयर की थी तब से लेकर अब तक करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर अलग अलग तरह की ख़बरें आ चुकी हैं।
मुंबई। लगता है सचमुच कुछ लोगों ना तो इस बात का चैन है और ना ही धैर्य कि करीना कपूर का बच्चा आखिर कब दुनिया में आएगा और इस कारण फिर एक ख़बर उड़ा दी गई कि करीना ने एक बेटे को जन्म दिया है। सफाई देने के लिए होने वाले नाना रणधीर कपूर को सामने आना पड़ा।
दरअसल अचानक एक ख़बर फैलाई गई कि करीना कपूर की डिलेवरी हो गई है और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। जैसे ही ये ख़बर आग की तरह फैलते हुए करीना के पिता रणधीर कपूर तक पहुंची , पिछली बार की तरह सफाई देने के लिए उन्हें फिर आना पड़ा। एक अखबार से बातचीत में रणधीर ने कहा कि ये सब बातें झूठीं है। करीना की डिलेवरी में अभी दस दिन बाकी हैं। उन्होंने बताया कि कल रात को ही करीना उनके घर पर डिनर के लिये आई थीं और बेटे को जन्म देने वाली बात गलत है।
साल की सबसे 'शॉकिंग' न्यूज़ , रणबीर कपूर ने इस काम में हरा दिया कटरीना को
इस साल जुलाई में जब सैफ अली खान ने करीना को लेकर ' गुड़ न्यूज़ ' सबके साथ शेयर की थी तब से लेकर अब तक करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर अलग अलग तरह की ख़बरें आ चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने बता दिया था कि करीना की डिलेवरी की ड्यू डेट 20 दिसंबर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।