Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल की सबसे 'शॉकिंग' न्यूज़ , रणबीर कपूर ने इस काम में हरा दिया कटरीना को

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 03:06 PM (IST)

    वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो का गाना ' चैम्पियन ' दूसरे नंबर रहा जबकि भारत में शूट किया गया कोल्डप्ले का गाना ' हेम फॉर द वीकेंड ' ने चौथा नंबर पाया।

    Hero Image

    मुंबई। रणबीर कपूर का कटरीना कैफ के साथ ब्रेकअप होना अगर आप साल की सबसे बड़ी शॉकिंग न्यूज़ मानते हैं तो जरा रुक जाइये। प्रोफेशनल लेवल पर इन बिछड़े प्रेमियों में से एक यानि रणबीर कपूर ने कटरीना कैफ को म्यूजिकल हरा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल गूगल इंडिया ने साल 2016 में सबसे ज़्यादा ट्रेंड करने वाले बॉलीवुड गानों की लिस्ट जारी की है। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ' ऐ दिल है मुश्किल ' के टाइटल ट्रैक ने कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माए गए फिल्म बार बार देखो के गाने ' काला चश्मा ' को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। अरिजीत सिंह का गाया , अमिताभ भट्टाचार्या का लिखा और प्रीतम चक्रवर्ती का कंपोज किया गया 'ऐ दिल...' का ये गाना इस साल सबसे ज़्यादा ट्रेंडिंग में रहा। गूगल की लिस्ट के मुताबिक इन दोनों गानों के बाद जो गाने सबसे ज्यादा ट्रेंड में आये उनमें सलमान खान की फिल्म सुलतान का टाइटल ट्रैक ' ...रे सुल्तान ' , अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम का ' तेरे संग यारा ' और बेफ़िक्रे का ' नशे सी चढ़ गई है ' शामिल हैं।

    अब ' काबिल ' पर चोरी का आरोप , लीगल एक्शन लेने की तैयारी

    इंडिया में बॉलीवुड गानों के अलावा अंग्रेजी गानों का भी क्रेज़ बढ़ है। गूगल की इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो का गाना ' चैम्पियन ' दूसरे नंबर रहा जबकि भारत में शूट किया गया कोल्डप्ले का गाना ' हेम फॉर द वीकेंड ' ने चौथा नंबर पाया।