Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ' काबिल ' पर चोरी का आरोप , लीगल एक्शन लेने की तैयारी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 01:47 PM (IST)

    एक नेत्रहीन मिमिक्री आर्टिस्ट की कहानी पर बनी रितिक और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ होगी और बॉक्स ऑफिस पर इस बार उसका टकराव शाहरुख़ खान की फिल्म ' रईस ' के साथ होगा।

    Hero Image

    मुंबई। अमरीका के जाने माने प्रोडक्शन हाउस और स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने रितिक रोशन स्टारर ' काबिल ' पर कंटेंट की चोरी का आरोप लगाते हुए लीगल नोटिस भेजने का फैसला किया है।

    संजय गुप्ता डायरेक्टेड फिल्म काबिल को लेकर ये सबसे ताज़ा मामला है। नेटफ़्लिक्स ने आरोप लगाया है कि उनके प्रोडक्शन में बनी ड्रेव गॉडर्ड निर्देशित और मार्वल कॉमिक्स के किरदार पर आधारित टेलीविजन वेब सीरीज 'डेयरडेविल ' के कंटेंट को काबिल में चोरी किया गया है। सूत्रों के मुतबिक कंपनी ने कहा रितिक की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उन्होंने पाया है कि काबिल में उनके डेयरडेविल वाले कैटरेटर से मिलता जुलता नेत्रहीन किरदार रखा गया है और कुछ सीन्स भी कॉपी किये गए हैं। इतना ही नहीं कंपनी का ये भी आरोप है कि काबिल की 'कलर स्कीम ' भी उनके सीरीज जैसी ही है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अब फिल्म के निर्माता राकेश रोशन , उनके प्रोडक्शन हाउस फिल्मक्राफ्ट और निर्देशक संजय गुप्ता के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का मन बनाया है। हालांकि नेटफ्लिक्स की तरह से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का की नजर में विराट नहीं कोई और है मोस्ट हैंडसम मैन

    एक नेत्रहीन मिमिक्री आर्टिस्ट की कहानी पर बनी रितिक और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ होगी और बॉक्स ऑफिस पर इस बार उसका टकराव शाहरुख़ खान की फिल्म ' रईस ' के साथ होगा।