बिग बॉस के वीकेंड वार में इस बार टीवी धमाल
बिग बॉस 10 वीकेंड वार में होने वाली स्पेशल परफॉर्मेंस होगी। साथ ही टीवी कलाकार भी शामिल होंगे।

मुंबई। कलर्स के शो बिग बॉस 10 के वीकेंड के वार में इस बार परफॉरमेंस स्पेशल होने जा रही है। खबर है कि इस बार वीकेंड स्पेशल में सेलिब्रिटी नहीं आयेंगे, लेकिन टीवी के कई चर्चित चेहरे शो का हिस्सा बनेंगे।
टीवी कलाकार में रुबीना मलिक, विजेंद्र कुमारिया, प्राची शाह पंडया, अंकिता शर्मा, संगीता चौहान, मीरा, करनवीर बोहरा अपनी परफॉरमेंस से सलमान का दिल जीतेंगे। साथ ही इसमें और हॉट कोशेंट जोड़ेंगी एक्ट्रेस अदा खान और मॉनी रॉय। दोनों ही कई हिट गानों पर परफॉरमेंस देने वाली हैं। इसके साथ ही कलर्स पर जल्द ही एक नये शो की शुरुआत होने जा रही है स्वाभिमान। इस शो की मुख्य कलाकार अंकिता शर्मा, संगीता चौहान और प्राची शाह भी बिग बॉस के घर के सारे कलाकारों से इंटरेक्शन करेंगी।
ऋषि कपूर के लिए स्मार्ट फोन बना पहेली, लिखते हैं 'शादी' आता है 'शहीद ' !
बिग बॉस 10 में सलमान खान को इम्प्रेस करने के लिए टीवी कलाकारों ने तैयारी कर ली है। वे स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे। कलर्स पर नये शो की शुरूआत होने जा रही है। इसका प्रसारण इस रविवार को देख पायेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।