ऋषि कपूर के लिए स्मार्ट फोन बना पहेली, लिखते हैं 'शादी' आता है 'शहीद ' !
अब ये तो पता नहीं कि ऋषि कपूर समय बिताने के लिए कोई जोक कर रहे थे या उनका स्मार्ट फोन सचमुच में कुछ ज़्यादा ही स्मार्ट हो गया है।

मुंबई। बॉलीवुड के ' चिंटूजी ' यानि ऋषि कपूर बड़े ही मूड़ी हैं। जब कभी भड़क जाते हैं तो ट्विटर पर उनका गुस्सा देखने लायक होता है और कभी ऐसे सवाल पूछते हैं कि लोग सुन कर हंस पड़ें।
ऐसा ही कुछ हुआ जब ऋषि कपूर ने एक ट्वीट किया। बकौल ट्वीट ऋषि कपूर आजकल अपने स्मार्ट फोन से परेशान है , क्योंकि उनको ऑटोकरेक्ट के बारे में पता ही नहीं है। वैसे न जानने वालों को बता दें कि फोन में टाइप करते वक्त गलत शब्दों को फोन के डिक्शनरी अपने आप ठीक कर देती है और कई बार अर्थ का अनर्थ भी करवा देती है। ऋषि कपूर के साथ भी ऐसा हुआ। हैरान - परेशान चिंटू जी ने ट्वीट पर सवाल किया - ऑटोकरेक्ट क्या होता है ? मैरिड लिखता हूं तो मार्टर्ड हो जाता है और शादी लिखो तो शहीद।
Video: देखिए फ़वाद खान के कटे हुए सीन , तेज़ी से हो रहे हैं वायरल
Auto corrector kya hota hai? I typed "Married" it corrected to "Martyred" then in Hindi I typed "Shaadi" it made it "Shaheed" Smart phones??
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 16, 2016
अब ये तो पता नहीं कि ऋषि कपूर समय बिताने के लिए कोई जोक कर रहे थे या उनका स्मार्ट फोन सचमुच में कुछ ज़्यादा ही स्मार्ट हो गया है। वैसे तो ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और किसी की भी खिंचाई करने या तारीफ़ करने से कभी नहीं चूकते।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।