Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना और अर्जुन बनेंगे एक-दूसरे के 'की एंड का'

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jul 2015 11:34 AM (IST)

    करीना कपूर और अर्जुन कपूर जल्द ही निर्देशक आर बाल्कि की अगली फिल्म में साथ नजर आएंगे। फिल्म की लीड जोड़ी और अमिताभ बच्चन के कैमियो को लेकर ये काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई है। इस बात का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था कि निर्देशक इस

    मुंबई। करीना कपूर और अर्जुन कपूर जल्द ही निर्देशक आर बाल्कि की अगली फिल्म में साथ नजर आएंगे। फिल्म की लीड जोड़ी और अमिताभ बच्चन के कैमियो को लेकर ये काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई है।

    ...तो वो थी अनुष्का शर्मा की 'ऑनेस्ट मिस्टेक'

    इस बात का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था कि निर्देशक इस फिल्म का नाम क्या रखेंगे। बाल्कि ने इंतजार पर विराम लगाते हुए इसका टाइटल घोषित कर दिया है।

    फिल्म का नाम 'की एंड का' रखा है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला 'कि और का' का क्या मतलब है। तो चलिए हम आपको बता देते हैं। दरअसल ये शब्द 'लड़की और लड़का' के आखिरी अक्षरों को लेकर बनाया गया है क्योंकि ये एक कपल पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेशक करीना और अर्जुन को एक-दूसरे के का और की के रोल में देखना मजेदार होगा।

    जानें, क्यों जैकलीन मोरक्को में कर रही हैं जमकर शॉपिंग