पूरब कोहली बने पापा, मंगेतर ने लंदन में बेटी को दिया जन्म
मॉडल-एक्टर पूरब कोहली पिता बन गए हैं। उनकी मंगेतर ने लंदन में एक बहुत ही प्यारी बेटी को जन्म दिया है और पूरब की नजर में पिता बनना जिंदगी का सबसे खू ...और पढ़ें
मुंबई। इस महीने पहले रानी मुखर्जी और अब मॉडल-एक्टर पूरब कोहली के घर किलकारी गूंजी है। जी हां, उनकी मंगेतर लुसी पेटन ने लंदन में एक बहुत ही प्यारी बेटी को जन्म दिया है अौर पूरब का कहना है कि जच्चा-बच्चा दोनों एकदम स्वस्थ हैं।
VIDEO : क्रिसमस पर ये शॉर्ट फिल्म आपके चेहरे पर बिखेर देगी मुस्कान
पूरब इन दिनों अपनी नई फिल्म 'रॉक ऑन 2' को लेकर काफी उत्साहित हैं। बेटी के जन्म पर उनका कहना है कि यकीनन यह उनकी जिंदगी की सबसे रचनात्मक चीज है। उन्होंने कहा, 'यह दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है। यकीनन यह मेरे द्वारा की गई सबसे रचनात्मक चीज है। जच्चा-बच्चा दोनों एकदम स्वस्थ हैं। लुसी कमाल की हैं और उन्होंने प्रसव पीड़ा के दौरान बहुत हिम्मत दिखाई।'
VIDEO : क्या आपने देखा सोनाक्षी का बोल्ड 'इश्कहोलिक' वीडियो?
आपको बता दें कि पूरब की बेटी का जन्म मंगलवार देर श्ााम लंदन के एक अस्पताल में हुआ। 'रॉक ऑन 2' के अलावा वो अक्षय कुमार की रोमांचक फिल्म 'एयरलिफ्ट' में भी नजर आएंगे। यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने जा रही है और इसका टीजर लोगों को काफी पसंद आया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।