Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुस्सा उतरते ही सोशल मीडिया में लौटे पुल्कित सम्राट ने किया ये एलान!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 04:57 PM (IST)

    महीनेभर तक ठंडे दिमाग से सोचने के बाद पुल्कित को सही रास्ता मिल गया है और वो एक बार फिर कमबैक कर रहे हैं।

    मुंबई। यामि गौतम से अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहे पुल्कित सम्राट एक बार फिर सोशल मीडिया में सक्रिय हो गए हैं। तकरीबन एक महीने तक सोशल मीडिया से दूर रहने के बाद पुल्कित ने एक कांटेस्ट की शुरुआत की है, जिसके तहत वो अपने नंबर वन फैन को दिवाली गिफ्ट देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुल्कित ने लगभग एक महीने बाद ट्वीटर पर वापसी की है। उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में पुल्कित के हाथ में एक गिफ्ट पैक दिखाई दे रहा है। पुल्कित ने लिखा है- मेरे हाथ में क्या है, ये जानने की उत्सुकता है। ये दिवाली गिफ्ट मेरे नंबर वन फैन के लिए है। 6 अक्टूबर को चेक कीजिए।

    करीना कपूर ने किया खुलासा, क्यों पसंद नहीं था स्कूल जाना

    पुल्कित इस बारे में डिटेल्स 6 अक्टूबर को देंगे, लेकिन इसके साथ उनकी सोशल मीडिया में वापसी जरूर पक्की हो गई है और वापसी के वक्त उन्होंने ये ध्यान रखा है कि जो फैंस उनसे दूर चले गए हैं उन्हें वापस बुलाया जाए। इसीलिए पुल्कित ने दिवाली का शुभ अवसर चुना है।

    सलमान खान को अब तक नहीं भुला पाईं कटरीना कैफ, सबूत ये रहा

    आपको बता दें कि न की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से अलग होने के बाद पुल्कित का नाम उनकी को-एक्ट्रेस यामि गौतम से जोड़ा गया, जो सनम रे और जुनूनियत में उनकी हीरोइन थीं। दरअसल, श्वेता के साथ उनकी शादी टूटने के लिए कुछ लोगों ने यामि को ही जिम्मेदार माना था। इसको लेकर मीडिया में कई दिन आरोप-प्रत्योरोप का दौर चला। श्वेता ने मीडिया इंटरव्यूज के जरिए यामि पर तमाम इल्जाम लगाए।

    फवाद खान को तमाम कंट्रोवर्सी के बीच मिली खुशखबरी, बने बेटी के पिता

    निजी जिंदगी को लेकर हो रही चर्चाओं ने आखिरकार पुल्कित को हताश कर दिया और उन्होंने सोशल मीडिया में अपना गुस्सा निकाला। पुल्कित ने लास्ट ट्वीट सितंबर की शुरुआत में किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- अब और ट्वीट्स नहीं। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। ये आभासी दुनिया अच्छी है लेकिन पर्याप्त अच्छी नहीं।

    ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर के रोमांस की सबसे बोल्ड तस्वीर

    पुल्कित के इस ट्वीट से उनकी उस वक्त की मानसिक हालत का अंदाजा हो जाता है। पर लगता है कि महीनेभर तक ठंडे दिमाग से सोचने के बाद पुल्कित को सही रास्ता मिल गया है और वो एक बार फिर कमबैक कर रहे हैं। वैसे भी पुल्कित का बॉलीवुड करियर इस वक्त ट्रैक से उतरा हुआ है और उन्हें सोशल मीडिया की काफी जरूरत है।