सलमान खान को अब तक भुला नहीं पाई हैं कटरीना कैफ, ये रहा सबूत!
रणबीर के साथ कटरीना ने मोहब्बत तो की, मगर शायद उसमें वो दीवानगी नहीं थी, जो कैट को कहीं जाने से रोक लेती।
मुंबई। कहते हैं पहली मोहब्बत इंसान कभी भूलता नहीं। अगर भूलना भी चाहे तो कम्बख्त यादें भूलने नहीं देतीं। रणबीर कपूर से जुदा होने के बाद कटरीना कैफ का हाले-दिल कुछ ऐसा ही है। आजकल कैट सलमान खान की यादों में खोई हुई हैं।
कटरीना कैफ ने बॉलीवुड में जब अपना करियर शुरू किया था, तो सलमान खान पहले सुपर स्टार थे जिन्होंने उनके करियर की बागडोर अपने हाथ में ली थी। सलमान का साथ मिलते ही कटरीना का इकबाल बॉलीवुड में बुलंद होने लगा और देखते ही देखते लंदन गर्ल बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हो गईं। जैसे-जैसे कैट का स्टारडम परवान चढ़ा, वो सलमान खान के करीब होती गईं और एक दौर ऐसा भी आया जब सलमान और कैट इंस्परेबिल हो गए। फिर एंट्री हो गई रणबीर कपूर की और कटरीना को सलमान से दूर ले गए। अब कैट रणबीर को भी छोड़ चुकी हैं और एक दफा फिर सलमान खान की यादों में खो गई हैं, जिसका अंदाजा एक तस्वीर से लगता है।
सोते वक्त भी की जाती है शाह रूख खान की हेयर स्टाइलिंग, देखें तस्वीर
कटरीना ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में कटरीना अकेली खड़ी हैं। कटरीना का लुक और बैकग्राउंड देखकर अंदाजा होता है कि तस्वीर एक था टाइगर की है, जिसमें कैट और सलमान ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ आए थे। लेकिन इस तस्वीर की जो सबसे खास बात है, वो है इसका कैप्शन। कटरीना ने इसके साथ एक था टाइगर का ही एक डायलॉग देवनागरी में लिखा है- ''जिस मोहब्बत में दीवानगी ही ना हो, वो मोहब्बत ही नहीं...।''
सैनिकों पर अपने कमेंट के लिए ओम पुरी ने मांगी माफी और चाहते हैं ये सजा
रणबीर के साथ कटरीना ने मोहब्बत तो की, मगर शायद उसमें वो दीवानगी नहीं थी, जो कैट को कहीं जाने से रोक लेती। वैसे कटरीना 'एक था टाइगर' के सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' में भी काम कर रही हैं। हो सकता है कि सीक्वल की तैयारियों के दौरान कैट को एक बार फिर पुराने दिन याद आ रहे हों।
अमिताभ बच्चन ने कर दी है भारी गल्ती, फीका ना पड़ जाए पिंक का जश्न
वैसे कटरीना पिछले दिनों अपने फितूर के को-स्टार आदित्य रॉय कपूर के साथ 'डिनर डेट' के लिए भी खबरों में रह चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।